भंडारीदह : डिवाइडर से टकराया युवक का बाइक, गंभीर रूप से घायल
भंडारीदह : चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य मार्ग के विनोद चौक भंडारीदह में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर में चढ़ते हुए एक घर के दीवार में जा टकराया. टक्कर इतनी तेज थी कि दीवार ढह गया. खून से लथपथ स्थानीय युवकों ने दुर्घटनाग्रस्त शख्स […]
भंडारीदह : चंद्रपुरा-फुसरो मुख्य मार्ग के विनोद चौक भंडारीदह में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर में चढ़ते हुए एक घर के दीवार में जा टकराया. टक्कर इतनी तेज थी कि दीवार ढह गया. खून से लथपथ स्थानीय युवकों ने दुर्घटनाग्रस्त शख्स को तत्काल चंद्रपुरा अस्पताल भिजवाया. गौरतलब है कि युवक की स्थिति गंभीर हो गयी है. युवक करगली बेरमो का बताया जा रहा है. जिप सदस्य नीतू सिंह ने चंद्रपुरा अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक इलाज किया गया.बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने उसे बोकारो रेफर कर दिया.