स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह
बोकारो : सेक्टर चार स्थित बाबू कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल पर बाबू कुंवर सिंह जयंती की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक समरेश सिंह ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह थे. उन्होंने खुद की परवाह नहीं की. अंग्रेजों को देश छोड़ने पर विवश […]
बोकारो : सेक्टर चार स्थित बाबू कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल पर बाबू कुंवर सिंह जयंती की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक समरेश सिंह ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह थे. उन्होंने खुद की परवाह नहीं की. अंग्रेजों को देश छोड़ने पर विवश कर दिया. अन्य अतिथियों ने बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे. इधर क्षत्रिय मंच बोकारो की ओर से बाबू कुंवर सिंह जयंती मनायी गयी. सेक्टर चार स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
संयोजक राम सुमेर सिंह ने कहा : बाबू कुंवर सिंह ने आजादी की पहली पाठ पढायी. आज ऐसे महापुरुषों की जरूरत है. तभी देश आज की गुलामी से मुक्त हो सकेगा. मौके पर हरेंद्र सिंह, संतोष सिंह, उमेश सिंह, बीडी सिंह, कुमार गौरव, कामता सिंह, आरके सिंह, शंकर रजक आदि मौजूद थे. चास. वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति चास की ओर से बाबू वीर कुंवर सिंह विजय दिवस मनाया गया. अध्यक्षता योगेंद्र सिंह ने की. मौके पर सुमन सिंह, धर्मवीर सिंह, बसंत सिंह, विवेक सिंह, संजय सिंह, राम सुमेर सिंह आदि मौजूद थे.