13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास कॉलेज चास में होगी मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई : वीसी

बोकारो: चास कॉलेज चास में मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए प्रोजेक्ट बना कर भेजे. साथ ही चास कॉलेज चास में भौतिकी, कॉमर्स व सोशियोलॉजी विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू करें. ताकि विद्यार्थियों को तत्काल लाभ मिलना शुरू हो सके. इंग्लिश स्पीकिंग की कक्षा शुरू […]

बोकारो: चास कॉलेज चास में मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए प्रोजेक्ट बना कर भेजे. साथ ही चास कॉलेज चास में भौतिकी, कॉमर्स व सोशियोलॉजी विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू करें. ताकि विद्यार्थियों को तत्काल लाभ मिलना शुरू हो सके. इंग्लिश स्पीकिंग की कक्षा शुरू कर दें.

विद्यार्थियों के लिए इंग्लीश स्पीकिंग बहुत ही जरूरी है. यह बातें बुधवार को कोयलांचल विश्व विद्यालय के नये कुलपति डॉ डीके सिंह ने चास कॉलेज चास के प्राचार्य डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह से कही. डॉ सिंह बुधवार को बोकारो कॉलेज से वापसी के क्रम में चास कॉलेज चास का भी निरीक्षण किया. एक-एक विभाग की जानकारी डॉ ठाकुर से ली. साथ ही कई विशेष निर्देश जारी किये.


डॉ सिंह ने कहा : कोयलांचल विश्व विद्यालय का रिजनल सेंटर बोकारो जिले में होगा. इसके लिए बोकारो स्टील सिटी कॉलेज व चास कॉलेज चास से मैप मांगा जायेगा. क्योंकि ये दोनों कॉलेज ही सक्षम है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह उपलब्ध है. विद्यार्थियों के पढ़ाई के मामले में किसी भी तरह का समझौता न करें. विद्यार्थियों को हर हाल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा देनी है. प्राचार्य डॉ ठाकुर ने कहा : शुक्रवार से इंग्लिश स्पीकिंग की कक्षा शुरू कर दी जायेगी, जो नि:शुल्क होगी. सोमवार से शुक्रवार तक अपराह्न दो बजे से तीन बजे तक कक्षा चलेगी. मौके पर डॉ डीपी सिंह, डॉ पीएल वर्णवाल, डॉ केपी सिन्हा, डॉ ओपी सिन्हा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ पीसी ठाकुर, डॉ मनोहर सिंह, डॉ एसएन पांडेय सहित अन्य व्याख्याता व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें