15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिलान्यास किसी और सड़क का, बन रही कोई और सड़क

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड स्थित अरालडीह पंचायत में शिलान्यास किसी और सड़क का हुआ और बन रही कोई और सड़क. ऐसा क्याें और कैसे हो रहा है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. ग्रामीण संवेदक पर निर्माण कार्य में मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. बनचास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथ का निर्माण […]

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड स्थित अरालडीह पंचायत में शिलान्यास किसी और सड़क का हुआ और बन रही कोई और सड़क. ऐसा क्याें और कैसे हो रहा है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. ग्रामीण संवेदक पर निर्माण कार्य में मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. बनचास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथ का निर्माण होना है. आरइओ के माध्यम से पथ पोखरघटी से सेकरागोड़ा होते हुए सिमलडीह गांव तक बनना है. फिलहाल यह सड़क पानगोड़ा से सिमलडीह होते हुए लेडगोड़ा तक बन रही है.
सेकरागोड़ा के ग्रामीणों में आक्रोश है. सोहराय मांझी, भोला मांझी, अम्बावती, गुवामुनी, कष्टों मांझी आदि ने बताया : गलत जगह पानगोड़ा में शिलापट्ट लगाया गया. जबकि इसे पोखरघटी में लगना चाहिए. पोखरघटी से सेकरागोड़ा होते हुए सिमलडीह गांव तक सड़क बननी है, जबकि पहले से सिमलडीह गांव में पीसीसी पथ बना हुआ है. उसे ही दुबारा बनाया जा रहा है. पोखरघटी गांव से सेकरागोड़ा गांव में सड़क नहीं होने के कारण लोग आज भी खेतों की पगडंडी का इस्तेमाल रास्ते के रूप में करते हैं.
मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अलग जगह यदि सड़क बन रही है, तो इसकी जांच की जायेगी. दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.
डीडी राम, एग्जिक्यूटिव, आरइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें