पावर हीरो का सेल्स कार्निवाल शुरू
कार्निवाल में ग्राहकों को ऑफर व मॉडल की दी गयी जानकारी बोकारो : सेक्टर चार स्थित जय जवान पेट्रोल पंप के समीप मैदान में पावर मोटर्स की ओर से तीन दिवसीय हीरो सेल्स कार्निवाल शुक्रवार से शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि हीरो कंपनी के एरिया मैनेजर विक्रम कुलकर्णी व विशिष्ट अतिथि पावर मोटर्स के सीइओ […]
कार्निवाल में ग्राहकों को ऑफर व मॉडल की दी गयी जानकारी
बोकारो : सेक्टर चार स्थित जय जवान पेट्रोल पंप के समीप मैदान में पावर मोटर्स की ओर से तीन दिवसीय हीरो सेल्स कार्निवाल शुक्रवार से शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि हीरो कंपनी के एरिया मैनेजर विक्रम कुलकर्णी व विशिष्ट अतिथि पावर मोटर्स के सीइओ रवींद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने बताया : कार्निवाल का मुख्य उद्देश्य हीरो कंपनी द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सभी मॉडल व सुविधाओं की जानकारी देना है. कार्निवाल में ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज दर 6.99 या 6999 के डाउन पेमेंट, लायल्टी व एक्सचेंज बोनस 1500 हीरो के सभी मॉडल पर स्कीम दी जा रही है.
प्रथम दिन 28 ग्राहकों को वाहनों की मिली डिलिवरी : कार्निवाल में विभिन्न प्रकार के खेल, क्विज प्रोग्राम, स्पीन गेम, नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया है. कार्निवाल में हीरो फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक के अधिकारी व कर्मचारी ग्राहकों को फाइनेंस सुविधा की जानकारी दे रहे हैं.
प्रथम दिन शुक्रवार को कार्निवाल में 100 से अधिक ग्राहकों को हीरो के दिये गये ऑफर की जानकारी दी गयी. 28 ग्राहकों को वाहनों की डिलिवरी दी गयी. गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. मौके पर हीरो कंपनी के मनोज सिन्हा, पावर हीरो प्रबंधक मनीष कुमार, अंजनी, कमलेश, रूपेश, अजय सहित शो रूम के एक्सक्यूटिव आदि मौजूद थे.