14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार ने उद्योग के विकास को प्राथमिकता में रखा है : विश्वकर्मा

बोकारो: देश में तेजी से उद्योग को एक नयी गति मिल रही है. झारखंड में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मोमेंटम झारखंड के तहत बड़े उद्योग लगने शुरू हो गये हैं. झारखंड सरकार ने उद्योग के विकास को प्राथमिकता पर रखा है. अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर छोटे-बड़े उद्योग को सहायता प्रदान की जा रही […]

बोकारो: देश में तेजी से उद्योग को एक नयी गति मिल रही है. झारखंड में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मोमेंटम झारखंड के तहत बड़े उद्योग लगने शुरू हो गये हैं. झारखंड सरकार ने उद्योग के विकास को प्राथमिकता पर रखा है. अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर छोटे-बड़े उद्योग को सहायता प्रदान की जा रही है. सरकार ने छोटे उद्योगों को सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री कुटीर उद्योग निगम की स्थापना की है.

ये बातें भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र विश्वकर्मा ने रविवार को कही. श्री विश्वकर्मा सिटी सेंटर सेक्टर-4 स्थित होटल रॉयल दरबार के सभागार में प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की तैयारी बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. श्री विश्वकर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला. बैठक में सात दिसंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय रांची में करने का निर्णय किया गया.

बैठक में असीम पाठक को प्रदेश सह संयोजक सह कोल्हान प्रमंडल का प्रभारी बनाया गया. जितेंद्र कुमार जैन को हजारीबाग का जिला संयोजक बनाया गया. प्रदेश सह संयोजक भइया प्रीतम ने उद्योग से युवा व बेरोजगार युवकों को जुड़ने का आह्वान किया.

बैठक में अनिल सिंह, ओम प्रकाश बजाज, अजय कुमार पांडेय ,संतोष कुमार साव, संजय प्रसुरामक, चंद्रशेखर कुमार, कार्तिक मंडल, दशरथी चौधरी, बिनोद सिंह, रविन्द्र कुमार, सतरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

एक दिसंबर से शुरू होगा प्रकोष्ठ का प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन

श्री विश्वकर्मा ने बताया : बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रकोष्ठ की प्रमंडलीय स्तरीय सम्मेलन होगा. एक दिसंबर को दक्षिणी छोटानागपुर की बैठक रांची में, उतरी छोटानागपुर दो दिसंबर को कोडरमा में, कोल्हान प्रमंडल 3 दिसंबर को जमशेदपुर में, संथाल प्रमंडल का पांच दिसंबर को जामता़ा में व पलामू प्रमंडल 6 दिसंबर को डाल्टेनगंज में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें