पुराने अभियुक्तों को एसपी ने दी चेतावनी

बोकारो: एसपी वाइएस रमेश ने रविवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में जिले के पुराने अपराधियों व अभियुक्तों का परेड कराया़ एसपी ने उनकी वर्तमान कार्यशैली व उनके आय के श्रोत के बारे में जानकारी ली़ उक्त सभी जिले में हुई लूट, चोरी, छिनतई आदि मामलों के अभियुक्त है़ं फिलहाल वह न्यायालय से जमानत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 1:29 PM

बोकारो: एसपी वाइएस रमेश ने रविवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में जिले के पुराने अपराधियों व अभियुक्तों का परेड कराया़ एसपी ने उनकी वर्तमान कार्यशैली व उनके आय के श्रोत के बारे में जानकारी ली़ उक्त सभी जिले में हुई लूट, चोरी, छिनतई आदि मामलों के अभियुक्त है़ं फिलहाल वह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर है़ं.

एसपी के निर्देश पर बीएस सिटी, सेक्टर चार, सेक्टर छह, चास, बालीडीह, माराफारी, दुग्दा व बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने वाले लगभग एक दर्जन से अधिक पुराने अपराधियों को पूछताछ के लिए पुलिस लाइन में बुलाया था़ एसपी ने एक-एक कर सभी से अलग-अलग पूछताछ की़ चेतावनी दी कि अगर उनके क्षेत्र में कोई घटना हुई तो उनसे पूछताछ की जायेगी.

एसपी ने कहा कि अब अगर कोई अपराध की घटना को अंजाम देता है तो उसके खिलाफ जिला बदर करने की भी कार्रवाई की जायेगी़ इसके अलावा एसपी ने पुलिस लाइन में रैपिड एक्शन फोर्स के मॉक ड्रील को देखा और रैफ के जवानों को आवश्यक निर्देश दिया़ मौके पर सिटी डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, सेक्टर चार थाना प्रभारी आदित्य कुमार मिश्रा, सेक्टर छह थाना प्रभारी इंद्रासन चौधरी, बीएस सिटी थाना प्रभारी मदन मोहन प्रसाद सिन्हा आदी मौजूद थे़