21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, जाम हटाने आये पुलिस अधिकारी को महिलाओं ने पीटा

चंदनकियारी: भोजुडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत मानपुर-भोजुडीह सड़क पर मोदी टोला के समीप शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ रात भर सड़क जाम किया. सुबह में शव उठाने आये पुलिस अधिकारी को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. […]

चंदनकियारी: भोजुडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत मानपुर-भोजुडीह सड़क पर मोदी टोला के समीप शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ रात भर सड़क जाम किया. सुबह में शव उठाने आये पुलिस अधिकारी को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सुबह 11 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ समझौता के बाद जाम हटा लिया गया.
कैसे घटी घटना : रंगाटांड़ नापित टोला निवासी 45 वर्षीय हराधन प्रमाणिक अपनी बेटी और दामाद के सत्कार के लिए साइकिल से मटन लाने भोजुडीह जा रहे थे. इसी क्रम में भोजुडीह मानपुर सड़क में मोदी टोला के समीप सड़क में तीखी मोड़ पर किसी भारी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद भोजुडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. देर रात तक ग्रामीण मुआवजा व विधायक के आश्वासन के बाद शव उठाने की मांग पर अड़े रहे. पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. रविवार सुबह पुलिस ने पुन: आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की गयी. इस दौरान महिलाओं ने शव उठाने आये भोजुडीह के सअनि देवशीष भगत को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी से पीटा और भगा दिया.
ग्रामीणों पर मामला दर्ज : पुलिस ने भोजुडीह रेलवे काॅलोनी निवासी शेखर बनर्जी, रमेश महथा, डिब्बा मोदी, रुखसाना खातून, झरिया देवी पर भीड़ को उग्र करने, पुलिस के साथ पर मारपीट, गाली-ग्लौज व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. वहीं मृतक के पुत्र रंजीत प्रमाणिक के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने धैर्य का परिचय दिया
इतने के बाद भी पुलिस ने धैर्य का परिचय दिया. चंदनकियारी, अमलाबाद, बरमसिया व सियालजोरी, बनगड़िया पुलिस ने जिले से अतिरिक्त बल मंगाया. घटना स्थल पर डीएसपी महेश कुमार सिंह ने भी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. बाद में सीओ व बीडीओ के काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव उठाने दिया. वार्ता के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
क्या हुआ समझौता
सड़क पर नियम विरुद्ध चल रहे भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. विधवा को पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत अविवाहित पुत्री के नाम 30 हजार रुपया, रोजगार के लिए दो बकरी के साथ 65 हजार राशि का शेड निर्माण, तत्काल राहत के लिए एक क्विंटल खाद्यान्न व नियमानुसार आवास देने पर सहमति बनी.
मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. अवैध और गैरकानूनी रूप से चलने वाली भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जायेगा.
महेश कुमार सिंह, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें