सेक्टर एक बी में स्कूल के पीछे जंगल में मिला युवक का शव

बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर वन बी प्लस टू विद्यालय के पीछे जंगल में मंगलवार की सुबह पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला़ स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव नीचे उतारा. मृतक की पहचान उसके पॉकेट से बरामद मतदाता पहचान पत्र के आधार पर सेक्टर चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 1:11 PM
बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर वन बी प्लस टू विद्यालय के पीछे जंगल में मंगलवार की सुबह पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला़ स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव नीचे उतारा. मृतक की पहचान उसके पॉकेट से बरामद मतदाता पहचान पत्र के आधार पर सेक्टर चार ए, एटवाल कॉलोनी (सेक्टर चार थाना के निकट) झोंपड़ी निवासी दुर्गा राम (27 वर्ष) के रूप में हुई. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी़ सूचना पाकर मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी मौके पर पहुंची और अपने पति के रूप में पहचान की.
ढाई माह से पत्नी से अलग रह रहा था दुर्गा राम : लक्ष्मी देवी ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में मौत के पीछे किसी पर शक नहीं जताया. बताया कि लगभग ढाई माह से सेक्टर पांच बोकारो होटल के पीछे झोंपड़ी में वह अपने पिता सरजू राम के साथ रह रहा था़ वह दाई का काम कर अपने दो बच्चों का भरण-पोषण कर रही है़ .

पति नियमित शराब पीता था़ कोई काम भी नहीं करता था़ शराब के नशे में वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था़. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया़ पुलिस फिलहाल इस मामले को आत्महत्या मान रही है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार युवक की मौत लगभग एक सप्ताह पूर्व हुई है़ शव की हालत काफी खराब हो चुकी थी़.

Next Article

Exit mobile version