Advertisement
आम लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे : एसपी
बोकारो: सरकार ने 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी कार्तिक एस को बोकारो जिला का नया एसपी बनाया है. वह बुधवार की शाम या गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लेंगे. श्री कार्तिक मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले हैं. चेन्नई से बीटेक की डिग्री लेने के बाद आइपीएस की परीक्षा पास की. इसके बाद वह […]
बोकारो: सरकार ने 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी कार्तिक एस को बोकारो जिला का नया एसपी बनाया है. वह बुधवार की शाम या गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लेंगे. श्री कार्तिक मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले हैं. चेन्नई से बीटेक की डिग्री लेने के बाद आइपीएस की परीक्षा पास की. इसके बाद वह झारखंड कैडर के लिए चुने गये. उन्हें औद्योगिक नगरी, राज्य की राजधानी, ग्रामीण क्षेत्र व व लोहरदगा जैसे उग्रवाद प्रभावित जिला में काम करने का अनुभव है.
मंगलवार को श्री कार्तिक ने प्रभात खबर से खास बातचीत में श्री कार्तिक ने कहा कि बोकारो जिला की 20 लाख आबादी को सुरक्षा का माहौल उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. सुरक्षा व्यवस्था में कोई समझौता नहीं किया जायेगा. आम लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. श्री कार्तिक ने बताया कि वह वर्ष 2013 से 2015 तक जमशेदपुर के एसपी रह चुके हैं. जमशेदपुर के कई नामी अपराधियों को जेल भेज कर उन्हें सजा दिलायी. जमशेदपुर के बाद रांची में ट्रैफिक एसपी बने. इस दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये.
नक्सलियों को देंगे मुंहतोड़ जवाब
श्री कार्तिक ने कहा बोकारो जिला औद्योगिक नगरी के साथ-साथ उग्रवाद प्रभावित जिला भी है. लोहरदगा में रह कर उन्होंने लगभग 10 से 12 उग्रवादियों का एनकाउंटर किया. नकुल जैसे हार्डकोर उग्रवादी की लाखों रुपये की संपत्ति कुर्क की. इसके अलावा कई नक्सलियों का संपत्ति कुर्क कर उन्हें आर्थिक तौर पर कमजोर किया गया. लोहरदगा एक समय उग्रवाद के लिए जाना जाता था, लेकिन आज पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है. बोकारो जिला में अपराधियों के अलावा नक्सलियों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जायेगा. किसी तरह के अवैध धंधा चलाने की छूट नहीं दी जायेगी. नक्सलियों को पूरी तरह नेस्तनाबूद किया जायेगा. स्थानीय अपराधियों को भी गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलायी जायेगी. श्री कार्तिक ने बताया कि लोहरदगा में वर्ष 2016 में कुल 499 मामले दर्ज हुए, जिसमें 232 मामले में अपराधियों को न्यायालय से सजा मिली है. इसी तरह बोकारो जिला में भी पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement