बीएसएल ने भिलाई स्टील प्लांट को हराया

बोकारो: क्रीडा व नागरिक सुविधाएं विभाग बोकारो स्टील प्लांट की ओर से आयोजित इंटर स्टील प्लांट फुटबॉल चैंपियनशिप बुधवार से शुरू हुआ. चैंपियनशिप में भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर, राउरकेला स्टील प्लांट, टाटा स्टील, विशाखापट्टनम स्टील प्लांट, एलॉय स्टील प्लांट व बोकारो स्टील प्लांट सहित कुल आठ टीमें भाग ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 1:38 PM

बोकारो: क्रीडा व नागरिक सुविधाएं विभाग बोकारो स्टील प्लांट की ओर से आयोजित इंटर स्टील प्लांट फुटबॉल चैंपियनशिप बुधवार से शुरू हुआ. चैंपियनशिप में भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर, राउरकेला स्टील प्लांट, टाटा स्टील, विशाखापट्टनम स्टील प्लांट, एलॉय स्टील प्लांट व बोकारो स्टील प्लांट सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं.

चैंपियनशिप का फाइनल चार दिसंबर को खेला जायेगा. सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में बोकारो स्टील प्लांट ने भिलाई स्टील प्लांट को 3-0 से पराजित कर पहली जीत दर्ज की. रतन, माइकल प्रधान व पी एल पाना ने गोल किया. दूसरे मैच में राउरकेला स्टील प्लांट ने टाटा स्टील को 3 -2 से ,तीसरे मैच में विशाखापट्टनम स्टील प्लांट ने एलॉय स्टील प्लांट को 1- 0 से व चौथे मैच में दुर्गापुर स्टील प्लांट ने इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर को 1 -0 से पराजित किया.

इसके पूर्व चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया. मौके पर निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं )डॉक्टर ए के सिंह, अधिशासी निदेशक (परियोजना )आर सी श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा )आर कृष्णस्वामी, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के अग्रवाल, झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी, आयोजन सचिव ए के अविनाश ,को-ऑर्डिनेटर सुभाष रजक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version