22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम के सोनितपुर का है नावाडीह के नर्रा गांव से संबंध

बेरमो: असम राज्य के सोनितपुर जिला में झारखंड के करीब दस जिलाें से वर्षों पूर्व गये करीब तीन हजार से ज्यादा कुरमी समाज के लोग रह रहे हैं. बेरमो के नर्रा व पिपराडीह गांव के लोगों के साथ कई लोगों का पुराना संबंध रहा है. कहते हैं कि वर्ष 1826 में झारखंड के कई जिलों […]

बेरमो: असम राज्य के सोनितपुर जिला में झारखंड के करीब दस जिलाें से वर्षों पूर्व गये करीब तीन हजार से ज्यादा कुरमी समाज के लोग रह रहे हैं. बेरमो के नर्रा व पिपराडीह गांव के लोगों के साथ कई लोगों का पुराना संबंध रहा है. कहते हैं कि वर्ष 1826 में झारखंड के कई जिलों खासकर हजारीबाग व गिरिडीह जिला से सैकड़ों की संख्या में कुरमी समाज के लोग असम गये थे.

उस वक्त अंग्रेजों ने चाय बगान में काम करने के लिए इन लोगों को रखा था. धीरे-धीरे इस समाज से जुड़े लोगों ने वहां अपनी एक अलग पहचान बनायी. आज वहां की सरकार द्वारा कुरमी समाज से जुड़े लोगों को टी गार्डन पीपुल्स कम्युनिटी का पहचान पत्र दिया गया है. कुरमी समाज के अलावा मुंडा संताली समाज से जुड़े लोग भी वहां के कई गांवों में रहते हैं. इनका मुख्य पेशा खेती है. कई युवकों ने चाय का प्राइवेट बगान ले रखा है और पत्ती किसी कंपनी या फैक्टरी में बेचते हैं. कुरमी समाज से जुड़े कई लोग वहां सरकारी रोजगार से भी जुड़े हैं. राजनीति के क्षेत्र में भी इनकी भागीदारी है.

नर्रा से संबंध है दीपक का : असम के जिला सोनितपुर के केहीरखुंदा गांव में रहते हैं दीपक कुरमी. उन्होंने गुरुवार को फोन पर प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वहां रह रहे कुरमी समाज के लोगों के पूवर्जों का संबंध वर्षों पूर्व झारखंड के हजारीबाग व गिरिडीह सहित कई जिलों से रहा है. कुछ लोग बिहार के भी हैं. दीपक ने कहा कि बोकारो के नावाडीह प्रखंड के नर्रा गांव में उनके रिश्ते के भाई गजू महतो रहते हैं. उनके पिता पितांबर कुरमी शिक्षक थे. उनके परिचित यहां के लूमन महतो एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत हैं. असम के ढिबरूगढ, तीनसूकिया, उडालपीडी सहित कई जिलों में कुरमी समाज से जुड़े लोगों की संख्या काफी है. हमलोगों का यहां काफी मान-सम्मान है. लेकिन, अब झारखंड के उन जिलों से काफी कम संबंध रह गया है. शादी-ब्याह भी अब यही हो जाती है. लेकिन आसामिया के साथ-साथ अपनी पुरानी संस्कृति और मातृभाषा करमाली, खोरठा आज भी बोलते हैं. यहां हमारे समाज से जुड़े लोगों के पास काफी जमीन भी है.

सोनितपुर पहुंचे प्रत्यायुक्त समिति में शामिल विधायक

झारखंड विधानसभा के प्रत्यायुक्त समिति में शामिल डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, विधायक रामकुमार पाहन गुरुवार को पांच राज्य के दौरे के क्रम में टीम के साथ असम के गुवाहाटी से करीब दो सौ किमी दूर सोनितपुर जिला के केहीरखुंदा गांव पहुंचे. यहां नावाडीह के नर्रा गांव से संबंध रखने वाले दीपक कुरमी और अशोक कुरमी ने अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ आसामी संस्कृति से उनका जोरदार स्वागत स्वागत किया. परंपरा के अनुसार सभी को गमछा ओढ़ा कर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी को नाश्ता व खाना खिलाया. विधायक जगरनाथ महतो के साथ दीपक कुरमी का रिश्ता भी निकल आया. सभी विधायकों ने उन सभी का हालचाल लिया तथा जीविकोपार्जन के संबंध में जानकारी ली. टीम के साथ असम के कांग्रेस के महासचिव दीपक टोपनो, झारखंड विधानसभा सचिव रामाशीष यादव, नावाडीह के झामुमो नेता लोकेश्वर महतो भी थे. विधायक जगरनाथ महतो ने फोन पर बातचीत में कहा कि यहां अपने रिश्तेदार से मिल कर बहुत खुशी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें