निगम के दो नगर प्रबंधकों को किया गया शो-कॉज

चास : चास नगर निगम में कार्यरत नगर प्रबंधक सब्बीर आलम व नीलांजलि को कार्य में रूचि नहीं लेने के आरोप में शो-कॉज किया गया है. शो-कॉज मेयर भोलू पासवान की लिखित शिकायत के आधार पर किया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव राहुल कुमार ने विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 11:28 AM
चास : चास नगर निगम में कार्यरत नगर प्रबंधक सब्बीर आलम व नीलांजलि को कार्य में रूचि नहीं लेने के आरोप में शो-कॉज किया गया है. शो-कॉज मेयर भोलू पासवान की लिखित शिकायत के आधार पर किया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव राहुल कुमार ने विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार शो-कॉज जारी किया है.

गौरतलब हो कि गत दिनों मेयर ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को पत्र लिखा था. इसमें कहा गया था कि निगम में कार्यरत दोनों नगर प्रबंधक विकास कार्य में अभिरुचि नहीं लेते है, जिस कारण विकास कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. मामले में उच्च अधिकारियों की लगातार आदेश देने के बाद भी कार्यशैली में सुधार नहीं आ रहा है. इसलिये चास को विकसित सिटी बनाने के लिये दोनों नगर प्रबंधक का स्थानांतरण यहां से करने की जरूरत है.

काम नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : मेयर श्री पासवान ने गुरुवार को बताया कि बेहतर ढंग से काम नहीं करने वाले निगम कर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विकास कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगी. अगर जरूरत पड़ी तो निगम कर्मी व अधिकारियों के खिलाफ विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version