सरकार मजबूती से विकास में जुटी है : नीलकंठ मुंडा
जैनामोड़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है की विकास देखना है, तो झारखंड जायें. उनका कथन गलत नहीं है. सचमुच विकास देखना है तो झारखंड आइए. यह कहना है झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा का. वह शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जैनामोड़ आये थे. प्रभात खबर से खास […]
जैनामोड़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है की विकास देखना है, तो झारखंड जायें. उनका कथन गलत नहीं है. सचमुच विकास देखना है तो झारखंड आइए. यह कहना है झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा का. वह शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जैनामोड़ आये थे. प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा : झामुमो भले ही राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से मोदी जी के बयान का मजाक उड़ा रही है, लेकिन वास्तविकता उन्हें भी मालूम है.
हाल ही में पांच-छह राज्यों से सचिव स्तर के अधिकारियों की टीम ने झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया था, वे भी राज्य सरकार के विकास से प्रभावित हुए. जहां तक उनके विभाग की बात है, तो मनरेगा में हमने प्रतिदिन लगभग नौ लाख मजदूरों को काम दिया. यह छोटी बात नहीं है. जहां तक प्रधानमंत्री आवास में घोटाले की बात हो रही है, तो पैसे तो सीधे लाभुक के बैंक खाते में भेजे जाते है. क्या घोटाला लाभुकों ने किया. मंत्री ने कहा कि सरकार बड़ी मजबूती के साथ विकास में जुटी है.
इसका व्यापक परिणाम एक-दो साल में ही धरातल पर दिखने लगा है. जरीडीह ग्रामीण क्षेत्र है, यहां की जनता बेरमो विधायक को विकास पुरुष के नाम से ही जानती है. मौके पर बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, रोहित लाल सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह, वासुदेव मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष महतो, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, जगतपति सिंह, हीरालाल महतो, रवींद्र मिश्रा, आनंद मिश्रा, आनंद महतो, आनंद मुर्मू, श्यामल मंडल आदि मौजूद थे.