स्वागत समारोह का आयोजन सेक्टर 04 स्थित कार्यालय में किया गया. श्री ठाकुर ने कहा : केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की रघुवर सरकार में जनता त्राहिमाम कर रही है. विकास का नाम लेकर लोगों को ठगा जा रहा है.
मजदूर, व्यापारी, किसान 2019 का इंतजार कर रहे हैं. बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा : बोकारो जिला के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट इकाई में 80 हजार से अधिक असंगठित मजदूर हैं. राजेश ठाकुर के कुशल नेतृत्व में मजदूरों को न्याय मिलेगा. इससे पहले प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. मनोज राय, जुबिल अहमद, मनोज कुमार, अमर स्वर्णकार, जितेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, सुदामा यादव, लालमोहन लायक, बीडी मिश्रा, रिता सिंह, आशा देवी, सविता तिवारी, उमेश प्रसाद गुप्ता, कमरूल हसन, सत्येंद्र यादव, रंधीर कुमार, हरेंद्र तिवारी, सिकंदर अंसारी, विश्वनाथ चौधरी, महेश, जमील अख्तर, बनवाली, शब्बीर राज आदि मौजूद थे.