गांव में शराब बिक्री बंद कराने महिलाएं पहुंचीं उत्पाद विभाग

बोकारो: बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने मंगलवार को जिला उत्पाद कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान चंदनकियारी प्रखंड के आद्राकुड़ी गांव की दर्जन भर महिलाएं श्री नायक से कार्यालय में मिलीं. बताया कि गांव में शराब की अवैध बिक्री खुलेआम की जाती है. ऐसी स्थिति में गांव का माहौल खराब हो रहा है. स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 9:27 AM
बोकारो: बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने मंगलवार को जिला उत्पाद कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान चंदनकियारी प्रखंड के आद्राकुड़ी गांव की दर्जन भर महिलाएं श्री नायक से कार्यालय में मिलीं. बताया कि गांव में शराब की अवैध बिक्री खुलेआम की जाती है. ऐसी स्थिति में गांव का माहौल खराब हो रहा है. स्थिति से तंग आकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शराब बेचने वालों के घरों में छापेमारी की. लगभग पांच गैलन देशी शराब जब्त कर बहा दी.

सहायक आयुक्त उत्पाद कार्यालय बोकारो को भी जानकारी दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर श्री नायक भड़क उठे. कहा कि ऐसी बात है तो निश्चित रूप से शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई होगी. इसके बाद अधिकारियों से श्री नायक ने कहा कि कई जगहों से शिकायत मिल रही है कि निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब की बिक्री हो रही है.

इस पर रोक लगाएं. निरीक्षण के दौरान उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में 44 शराब दुकानें संचालित की जा रही है. इस दौरान जिला परिषद सदस्य अशरफ कुरैसी, चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष खगेननाथ महथा, बोकारो सदर के उत्पाद सब इस्पेक्टर राजीव रंजन चैधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version