लागत नियंत्रण से कारखाना का होगा विकास : राकेश

बोकारो. एचआरडी सेंटर में रिडक्शन इन कंजप्शन ऑफ लुब्रिकेंट्स विषय पर मंगलवार को निष्पादन सुधार कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (सीआरएम) राकेश ने किया. श्री राकेश ने कहा : लागत नियंत्रण से कारखाना का विकास होगा. लुब्रिकेंट्स की खपत कम करते हुये लागत नियंत्रण लाने का संदेश दिया. हम एक नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 9:28 AM
बोकारो. एचआरडी सेंटर में रिडक्शन इन कंजप्शन ऑफ लुब्रिकेंट्स विषय पर मंगलवार को निष्पादन सुधार कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (सीआरएम) राकेश ने किया.

श्री राकेश ने कहा : लागत नियंत्रण से कारखाना का विकास होगा. लुब्रिकेंट्स की खपत कम करते हुये लागत नियंत्रण लाने का संदेश दिया. हम एक नया उदाहरण बनायेंगे. उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) हरि मोहन झा ने अतिथियों का स्वागत किया.


कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को लुब्रिकेंट्स की खपत कम करने की महत्ता पर जानकारी दी गयी. बालमर लॉरी लिमिटेड के व्याख्याता एमसी दास, एस डे मौजूद थे. आयोजन में कनीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) चार्ल्स, इंस्ट्रक्टर (मानव संसाधन विकास) राकेश कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान किया. कार्यक्रम में बीएसएल के विभिन्न विभागों के लगभग 25 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version