उग्रवादियों से निबटने को आगे आये जनता : ठाकुर
बोकारो: उग्रवादियों से निबटने के लिए आम जनता को भी आगे आना चाहिए. सिर्फ पुलिस के भरोसे उग्रवादियों का खात्मा नहीं होगा. आम जनता को भी इसमें सक्रिय रूप से सहभागिता निभानी होगी. ये बातें हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को कही. हेल्पिंग हैंड्स की ओर से नया मोड़ बिरसा चौक में […]
बोकारो: उग्रवादियों से निबटने के लिए आम जनता को भी आगे आना चाहिए. सिर्फ पुलिस के भरोसे उग्रवादियों का खात्मा नहीं होगा. आम जनता को भी इसमें सक्रिय रूप से सहभागिता निभानी होगी.
ये बातें हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को कही. हेल्पिंग हैंड्स की ओर से नया मोड़ बिरसा चौक में दुमका के शिकारीपाड़ा में उग्रवादी घटना में छह जवान समेत मारे गये आठ लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. श्री ठाकुर ने कहा : उग्रवाद की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए आम जनता को पहल करनी होगी.श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने घटना की निंदा की. उग्रवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया.
ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह, सार्जेट मेजर बबन सिंह, माराफारी इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रताप सिंह सहित सिपाही संतोष सिंह, मुकेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, विनोद यादव के अलावा मनोज उपाध्याय, अनूप पांडे, गोपाल मुरारका, बाबू लाल, सुदामा यादव, रंजन यादव, राजीव कुमार, कुमार शिल्पी, नीरज कुमार, प्रवीण कुमार, रवींद्र कुमार, ज्ञानेंद्र पांडेय, संजय सोनी सहित चास-बोकारो के दर्जनों गण मान्य लोग उपस्थित थे.