जागरूकता से ही मलेरिया पर नियंत्रण संभव
बोकारो: डब्लूएचओ के अनुसार दुनिया में हर वर्ष करीब 50 करोड़ लोग मलेरिया से पीड़ित होते हैं. इसमें करीब 27 लाख रोगी की मौत हो जाती है. मरीजों में आधे पांच साल से कम के बच्चे होते हैं. यह भारत में फैला हुआ है. मच्छर के काटने पर उसकी लार के साथ मनुष्य के शरीर […]
बोकारो: डब्लूएचओ के अनुसार दुनिया में हर वर्ष करीब 50 करोड़ लोग मलेरिया से पीड़ित होते हैं. इसमें करीब 27 लाख रोगी की मौत हो जाती है. मरीजों में आधे पांच साल से कम के बच्चे होते हैं. यह भारत में फैला हुआ है.
मच्छर के काटने पर उसकी लार के साथ मनुष्य के शरीर में पहुंचता है. मलेरिया एक वैश्विक जन-स्वास्थ्य समस्या है. इसका खात्मा जागरूकता के साथ-साथ इलाज से हो सकता है.
जागरूकता के उद्देश्य से 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया जाता है. बोकारो में मलेरिया फैलने की संभावना उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में अधिक रहती है. लेकिन लगातार एमपीडब्लू की निगरानी के कारण स्थिति नियंत्रण में है. मलेरिया के बारे में चिकित्सकों ने अपनी-अपनी राय दी.