Advertisement
शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो
बोकारो: शिक्षित बनो, संगठित हो व संघर्ष करो… इसी संदेश के साथ बुधवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि बोकारो में मनायी गयी. विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य आयोजन नगर सेवा भवन के निकट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के पास हुआ. वक्ताओं ने कहा […]
बोकारो: शिक्षित बनो, संगठित हो व संघर्ष करो… इसी संदेश के साथ बुधवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि बोकारो में मनायी गयी. विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य आयोजन नगर सेवा भवन के निकट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के पास हुआ. वक्ताओं ने कहा : बाबा साहब ने संविधान के रूप में देश को अनमोल उपहार दिया है.
बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सेक्टर चार स्थित कार्यालय में बाबा साहब की पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा : बाबा साहब गरीब व शोषित के अधिकार के लिए आजीवन आवाज उठाते थे. विमल कृष्ण चौबे, सुशील झा, लालमोहन लायक, सिकंदर अंसारी, राज कुमार, उमेश प्रसाद गुप्ता, रंजीत मिश्रा, अब्दुल मन्नान, रियाज, निजाम अंसारी, सत्येंद्र यादव, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
दलित सद्भावना मोरचा : दलित सद्भावना मोर्चा की ओर से नगर सेवा भवन के नजदीक स्थित बाबा साहब की मूर्ति के पास डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एेनुल हक अंसारी, सरोजबाला शाहबादी, चंदन शाहबादी, सुमन शाहबादी, उमाशंकर पासवान, समीम अंसारी, गुलाम भाई, मोहन तुरी, सलीम अंसारी, डॉ कलाम, पी राय, विश्वनाथ पासवान आदि मौजूद थे.
एक अन्य खबर के अनुसार ऑल इंडिया बैंक ऑफ इंडिया एससी, एसटी, ओबीसी संघ ने सेक्टर चार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समक्ष 100 से अधिक गरीब-वृद्ध लोगों के बीच कंबल व नाश्ता का वितरण किया. बतौर मुख्य अतिथि बैंक के जोनल मैनेजर देवाशीष, रंजन कुमार रजक मौजूद थे.
आंबेडकर साहब ने दिया एकता का मंत्र : भोलू
सेल एससी/एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से नगर सेवा भवन के नजदीक स्थित बाबा साहब की मूर्ति के सामने पुण्यतिथि मनायी गयी. बतौर मुख्य वक्ता चास नगर निगम के महापौर भोलू पासवान ने कहा : बाबा साहब ने सबके लिए देश में स्थान बनाया. ऐसा संविधान बनाया, जिससे देश विकास की राह पर अग्रसर है. बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चलकर ही सभी जाति व संप्रदाय के लोगों का भला हो सकता है. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) पीआर बालासुब्रमनियम ने कहा : संविधान देश को मजबूत बनाने का साधन है. इसके लिए बाबा साहब याद किये जायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु व संचालन कोषाध्यक्ष सहदेव भुईयां ने किया. समापन भाषण एसआरयूके अध्यक्ष रमाकांत राम ने दिया. मौके पर भीष्म बैठा, कपिल पासवान, प्रमोद रजक, संजीव कुमार, इंदल पासवान, अनिल कुमार, सरोज कुमार, रवींद्र महली, लखमुनी देवी, एसपी देवी, पी राम, अमन कुमार, दिलीप कुमार पासवान, बीके राम, सोगेन मुर्मू, बीके अज्ञात, मनोज कुमार, सुनील कुमार, रवि रंजन, चंद्र शेखर, धर्मा पासवान, पारिख कुमार, एमपी रजक, दिनेश रविदास, राजेश चौधरी, डी दास, पिंटू भक्त, सुशील कुमार, सुरेश कुमार, रामाधार राम, वीरेंद्र पासवान, सुनील रैना, सुबोध कुमार, बीके पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement