बोकारो से चंद्रपुरा वाया सेक्टर 9 चलेगी बस

डीसी ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना बोकारो : डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को झारखंड सरकार द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत ग्रामीण बस सेवा के एक बस को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . यह बस बोकारो से वाया सेक्टर- 9 होते हुए चन्द्रपुरा को जायेगी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 4:14 AM

डीसी ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

बोकारो : डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को झारखंड सरकार द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत ग्रामीण बस सेवा के एक बस को समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . यह बस बोकारो से वाया सेक्टर- 9 होते हुए चन्द्रपुरा को जायेगी. इस मौके पर डीसी ने कहा: गांव को शहर से जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत की गयी है. कहा : स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत कोई भी इच्छुक लाभुक ऋण के द्वारा बस लेकर जिला परिवहन विभाग बोकारो के द्वारा निर्धारित 24 नये मार्गों पर परिवहन का काम कर सकेगा.
बस को रवाना करते समय उपायुक्त श्री राय महिमापत रे के अलावा माननीय विधायक डुमरी जगरन्नाथ महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम, लाभुक संगीता ठाकुर, गोपाल ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
जल्द ही गोमिया व नावाडीह के लिए चलेंगी बसें : इस योजना के तहत चलाये गए बसों का परमीट शुल्क निःशुल्क होगा. जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने बताया कि पूर्व में ही जिला परिवहन विभाग द्वारा बोकारो के ग्रामीण क्षेत्रों में बसें चलाने के लिए 24 नये मार्गों की अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके विरुद्ध कई आवेदन प्राप्त हुए है. उनके अनुसार जल्द ही गोमिया के सुदूर इलाकों सहित उपरघाट नावाडीह के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण बस सेवा के तहत बसें चलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version