ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बोकारो आयेंगी. मुख्य सचिव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगी व पदाधिकारियों को सफल संपादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगी. लगभग आठ बजे हवाई मार्ग से बोकारो पहुंचेगी. स्थल भ्रमण के बाद तैयारियों की समीक्षा करेंगी. पुन: लगभग 11 बजे रांची के लिए रवाना हो जायेंगी.
Advertisement
मोमेंटम झारखंड: करोड़ों के निवेश पर 20 को लगेगी मुहर
बोकारो: मोमेंटम झारखंड के तहत तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन 20 दिसंबर को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में होना है. मोमेंटम झारखंड के दौरान विभिन्न देशी व विदेशी कंपनियों को राज्य में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये थे. पूर्व में रांची व जमशेदपुर में […]
बोकारो: मोमेंटम झारखंड के तहत तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन 20 दिसंबर को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में होना है. मोमेंटम झारखंड के दौरान विभिन्न देशी व विदेशी कंपनियों को राज्य में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये थे. पूर्व में रांची व जमशेदपुर में सेरेमनी का आयोजन किया जा चुका है. सेरेमनी के माध्यम से बोकारो में 1500 से 2000 करोड़ रुपये निवेश की संभावना है.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बोकारो आयेंगी. मुख्य सचिव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगी व पदाधिकारियों को सफल संपादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगी. लगभग आठ बजे हवाई मार्ग से बोकारो पहुंचेगी. स्थल भ्रमण के बाद तैयारियों की समीक्षा करेंगी. पुन: लगभग 11 बजे रांची के लिए रवाना हो जायेंगी.
डीसी ने की बैठक : मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने मुख्य सचिव के आगमन को लेकर एसपी कार्तिक एस सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को सीएस के दौरे के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया. उन्होंने बियाडा सचिव मनोज जायसवाल एवं राज्यकर उपायुक्त सदय कुमार को जरूरी तैयारी आपसी समन्वय स्थापित कर पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने डीडीसी दिगेश्वर तिवारी को कार्यक्रम के दौरान नोडल पदाधिकारी नामित किया है. बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, चास एसडीएम सतीश चंद्रा, सिटी डीएसपी अजय कुमार समेत अन्य अिधकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement