बोकारो: बोकारो कला संगम की ओर से शनिवार को पूतजम सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन सी के संगीत सभा भवन में ‘व्याख्यान सह प्रदर्शनी’ कार्यक्रम हुआ. शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गयी.
पंडित राजा झा (सुरमणि) ने बच्चों के साथ संगीत से संबंधित बातचीत की. श्री झा ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की महत्ता व उपयोग सह शिक्षण विधि पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में तबले पर संगति प्रसेनजीत शर्मा व तानपूरा से नीलम पांडेय संगति दी.
संचालन चौहान जी व संयोजन संजीव मजुमदार ने की. अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य राजा राम शर्मा व विनोद कुमार झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव प्रसेनजीत शर्मा ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सात से दशम वर्ग के करीब दो सौ विद्यार्थी सहित शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे.