सावधान! बीएसएल नहीं कर रहा किसी प्रकार के भूखंड का आवंटन

बोकारो: क्या आपको कोई बोकारो इस्पात नगर में व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन दिलाने की बात कर रहा है? व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन का कागजात दिखा रहा है? तो आप सावधान हो जायें. बोकारो स्टील प्रबंधन व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन का आवंटन नहीं कर रहा है. इसलिए व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 12:33 PM
बोकारो: क्या आपको कोई बोकारो इस्पात नगर में व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन दिलाने की बात कर रहा है? व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन का कागजात दिखा रहा है? तो आप सावधान हो जायें. बोकारो स्टील प्रबंधन व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन का आवंटन नहीं कर रहा है. इसलिए व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन से संबंधित किसी तरह के बहकावे में न आयें. अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. इस तरह की जानकारी बीएसएल प्रबंधन के पास भी पहुंची है. इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन ने सार्वजनिक सूचना जारी की है, जिसमें बताया है कि व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन की फिलहाल कोई योजना नहीं है.
बीएसएल प्रबंधन ने सार्वजनिक की सूचना
विभिन्न स्रोतों से ऐसा संज्ञान में आया है कि कतिपय लोगों द्वारा बोकारो इस्पात नगर में बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा जन सामान्य को व्यावसायिक-सह-आवासीय भूखंडों का आवंटन किये जाने के संबंध में प्रचार किया जा रहा है, जो सरासर झूठ, पूर्णत: अवैध व जनसामान्य के साथ धोखाधड़ी और जनसामान्य को गुमराह करने का प्रयास है. इस संबंध में सूचित किया जाता है कि बोकारो इस्पात नगर में प्रबंधन द्वारा सर्वसाधारण को व्यावसायिक-सह-आवासीय अथवा किसी प्रकार का भूखंड आवंटन की फिलहाल कोई योजना नहीं है. इस प्रकार के कृत्य से होने वाली किसी भी प्रकार की हानि व धोखाधड़ी के लिए इसमें लिप्त व्यक्ति स्वयं उत्तरदायी होंगे.
बोकारो इस्पात नगर क्षेत्र में व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन को लेकर किसी तरह के बहकावे में न आये. अगर इस बारे में कहीं से किसी तरह की जानकारी मिलती है, तो सबसे पहले बीएसएल के नगर सेवा विभाग से संपर्क करें. सही व उचित जानकारी नगर सेवा विभाग से हीं मिलेगी. बोकारो इस्पात नगर में प्रबंधन की ओर से फिलहाल व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन की फिलहाल कोई योजना नहीं है.
मणिकांत धान, संचार प्रमुख-बीएसएल

Next Article

Exit mobile version