बोकारो : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. भाजपा के बोकारो जिला के महामंत्री कमलेश राय के पुत्र निहाल ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसका शव घर में पंखे से लटकता मिला. निहाल चिन्मया स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दूसरी तरफ, भाजपा नेता के बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके घर पहुंचने लगे हैं. बोकारो के विधायक बिरंची नारायण भी कमलेश राय के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया.
बोकारो : भाजपा नेता के बेटे ने की आत्महत्या, चिन्मया स्कूल का छात्र था निहाल
बोकारो : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. भाजपा के बोकारो जिला के महामंत्री कमलेश राय के पुत्र निहाल ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसका शव घर में पंखे से लटकता मिला. निहाल चिन्मया स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था. आत्महत्या के कारणों का पता […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है