बोकारो में भाजपा नेता के पुत्र ने लगायी फांसी

बोकारो : भाजपा के जिला मंत्री कमलेश राय के पुत्र कुणाल कुमार उर्फ नेहाल कुमार (17 वर्ष) ने गुरुवार की रात सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 164 स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ कुणाल ने किन कारणों आत्महत्या की, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है़ कुणाल चिन्मय विद्यालय की कक्षा 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 6:09 AM

बोकारो : भाजपा के जिला मंत्री कमलेश राय के पुत्र कुणाल कुमार उर्फ नेहाल कुमार (17 वर्ष) ने गुरुवार की रात सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 164 स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ कुणाल ने किन कारणों आत्महत्या की, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है़ कुणाल चिन्मय विद्यालय की कक्षा 11 का छात्र था़ घटना की सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह कमलेश राय के आवास पर काफी संख्या में भाजपा व अन्य दलों के नेता उन्हें सांत्वना देने पहुंचे. कुणाल कमलेश राय का इकलौता पुत्र था़ कमलेश की एक बड़ी पुत्री भी है़ उसका विवाह हो चुका है. कमलेश राय बिहार के जिला छपरा, एकमा के निवासी है़

पढ़ाई करने के बहाने आउट हाउस गया था कुणाल :