Loading election data...

10वीं वार्षिक परीक्षा परिणाम में 11.95 फीसदी की गिरावट

प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने गिरावट पर जताई चिंता

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:39 PM

बोकारो. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने बोकारो में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के 10वीं वार्षिक परीक्षा परिणाम में 11.95 फीसदी की गिरावट पर चिंता जतायी है. उन्होंने बोकारो जिला शिक्षा पदाधिकारी को शुक्रवार को पत्र जारी कर परीक्षा में जिला के कारणों का विद्यालयवार आकलन करने का निर्देश दिया है. पत्र में श्री सिंह ने बताया कि राज्य में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा घोषित किया गया है. जिसमें राज्य के कुल 90.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. बोकारो जिले का परिणाम अपेक्षाकृत असंतोषजनक रहा है. उत्तीर्णता 88.03 फीसदी, जिला का रैंक 19, विद्यालयों की संख्या 168 व कुल अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 2842 है.

विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए नहीं किया गया बेहतर प्रयास

उन्होंने कहा कि उपर्युक्त सारिणी से स्पष्ट है कि बोकारो जिले में राज्य के औसत (90.39%) से अधिक संख्या में विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं जो अत्यंत खेदजनक है. इससे यह स्पष्ट है कि विद्यार्थियों के पठन-पाठन को लेकर न तो विद्यालय के स्तर से बेहतर प्रयास किया गया है और न ही जिला स्तर से इसका नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है. यह स्थिति कार्य के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है.

मुख्य सचिव ने दिया समीक्षा का निर्देश

मुख्य सचिव ने भी बोकारो जिले के परिणाम पर असंतोष व्यक्त करते हुए गहन समीक्षा का निदेश दिया है. विभाग के स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि बोकारो जिले के वैसे विद्यालय जिसमें अनुत्तीर्ण का प्रतिशत जिला के औसत (11.95-12%) से भी ज्यादा है, वैसे प्रत्येक विद्यालय में सूक्ष्म विश्लेषण के बाद यह पता लगाया जाय कि विद्यालय के असंतोषजनक परिणाम का क्या कारण है और इसमें सुधार कैसे लाया जा सकता है. इसके लिए राज्य स्तर से जिलावार गूगल फार्म तैयार किया गया है जिसके माध्यम से विद्यालयों का सूक्ष्म विश्लेषण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version