डीवीसी सिविल के अभियंता सहित 11 का तबादला

डीवीसी सिविल के अभियंता सहित 11 का तबादला

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:49 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी सिविल विभाग के मैनेजर रवि रंजन प्रसाद सहित डीवीसी के अन्य प्रोजेक्टों के 11 इंजीनियरों का तबादला शुक्रवार को किया गया. इन सभी को 21 मई की तिथि से रिलीज भी कर दिया गया है. इस संबंध में कोलकाता के मैनेजर एचआर विद्युत निशांत प्रशांत के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया गया है. रवि रंजन को तिलैया डैम, मैथन के सरफराज शेख को बोकारो थर्मल सिविल, कोलकाता के मिराजुल हक व कुंतल साहा को मैथन, मैथन के कुमार राहुल को कोलकाता, मेजिया के मिथुन राय को कोलकाता, चंद्रपुरा के डिप्टी मैनेजर सिविल मो अमीर हासमी को मेजिया, रघुनाथपुर के सुजीत कुमार मंडल को टीएसी दुर्गापुर, कोडरमा के मो असफाक हुसैन अंसारी को हजारीबाग भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version