जिला के 34 में से 11 की रिपोर्ट आयी है निगेटिव
बोकारो : शुक्रवार की शाम तक बोकारो से कुल 34 सैंपल कोराना जांच के लिए रांची रिम्स भेजे गये हैं. इसमें से 11 का रिजल्ट निगेटिव आया है. 23 सैंपल की जांच रिपोर्ट शुक्रवार की रात तक आ जाने की बात थी. इसमें रांची राजधानी के कोच बी1 में दिल्ली से बोकारो तक की यात्रा […]
बोकारो : शुक्रवार की शाम तक बोकारो से कुल 34 सैंपल कोराना जांच के लिए रांची रिम्स भेजे गये हैं. इसमें से 11 का रिजल्ट निगेटिव आया है. 23 सैंपल की जांच रिपोर्ट शुक्रवार की रात तक आ जाने की बात थी. इसमें रांची राजधानी के कोच बी1 में दिल्ली से बोकारो तक की यात्रा करने वाले और चंद्रपुरा की मस्जिद से निकाले गये लोगों का सैंपल भी शामिल हैं.
इधर, जिले में शुक्रवार शाम तक कुल 5,500 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है. इसमें से 4894 लोगों होम क्वारंटाइन की सलाह दी गयी है. सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो और गोमिया पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में दो संदिग्ध को रखा गया है. जीजीइएस में बने क्वारंटाइन सेंटर में सात लोगों को क्वारंटीन किया गया है.
4221 संदिग्धों पर है विशेष नजर जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले संदिग्ध 4221 लोगों के हाथों पर मुहर लगायी गयी है और इन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ. अशोक पाठक ने बताया कि यदि ये लोग बाहर घूमते दिखे तो इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें. कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ऐसे लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है.