इससे तीन हजार रैयत-मजदूर परिवार के समक्ष बेरोजगारी व भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी. उसके बाद पर्वतपुर कोल ब्लॉक को सरकार ने सेल को 27 जुलाई 16 को आवंटन किया. तब से आज तक सेल प्रबंधन से यूनियन की कई बार नियोजन व रोजगार के लिए वार्ता हुई. सकारात्मक पहल नहीं की गयी. सेल प्रबंधन ने भरोसा और आश्वासन देकर तीन वर्ष बिता दिया. ऐसे में यूनियन अब मांगों को लेकर आरपार की लड़ाई करेगी.
Advertisement
रैयत-मजदूरों को मिले रोजगार : यूनियन
तलगड़िया : नियोजन-रोजगार की मांग को लेकर सोमवार को बिहार कोल माइनर्स यूनियन के बैनर तले पर्वतपुर कोल ब्लॉक के मुख्य गेट के समक्ष रैयत-मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. नेतृत्व यूनियन सचिव अनिल बाउरी ने किया. अनिल बाउरी ने कहा कि कोल ब्लॉक को सरकार ने मार्च 2015 में आधी रात को बंद कर […]
तलगड़िया : नियोजन-रोजगार की मांग को लेकर सोमवार को बिहार कोल माइनर्स यूनियन के बैनर तले पर्वतपुर कोल ब्लॉक के मुख्य गेट के समक्ष रैयत-मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. नेतृत्व यूनियन सचिव अनिल बाउरी ने किया. अनिल बाउरी ने कहा कि कोल ब्लॉक को सरकार ने मार्च 2015 में आधी रात को बंद कर दिया.
जब तक मांगे पूरी नहीं होती, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना में अनिल दशौंधी, सुमित सिंह, विकास सिंह, खगेंद्र महतो, गोवर्धन सिंह, पूरन राय, कमला देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, अनिमा देवी, एमएसएस विश्वनाथ मंडल, दिनेश बाउरी, अमृत, राजेश राय, नंदलाल राय, गणेश दशौंधी, साधन सिंह, बीएन बाउरी, हीरालाल महतो, धीरेन चंद्र महतो, अकलूराम महतो, शिबू दशौंधी, शैलेंद्र शेखर समेत दर्जनों रैयत-मजदूर शामिल थे.
उत्पादन चालू होने पर मिलेगा नियोजन-रोजगार : पर्वतपुर कोल ब्लॉक सेल डीजीएम आरपी सिन्हा ने बताया : जब तक सेल उत्पादन चालू नहीं करती है, तब तक रैयत-मजदूरों को नियोजन-रोजगार देना संभव नहीं है. जैसे ही उत्पादन कार्य शुरू होगा नियोजन-रोजगार प्राथमिकता के आधार पर दिया जायेगा. वहीं सेल एचआर एंड आइआर वरुण कुमार ने कहा कि कुल 300 रैयत है. सभी को नियमानुसार रोजगार मिलेगा. मौके पर प्रबंधक खनन शैलेंद्र कुमार, बनगड़िया ओपी प्रभारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement