बोकारो में सीएम ने 104 परियोजनाओं का किया शुभारंभ, 50 हजार युवाओं के रोजगार का लक्ष्य

बोकारो : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोमेंटम झारखंड के तीसरे शिलान्यास कार्यक्रम में 104 परियोजनाओं का शुभारंभ बटन दबाकर किया. इस मौके पर रघुवर दास ने अपने संबोधन में राज्य की तरक्की और सरकार के कामकाज का भी जिक्र किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को गुजरात और हिमाचल के चुनाव में मिली जीत पर बधाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

बोकारो : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोमेंटम झारखंड के तीसरे शिलान्यास कार्यक्रम में 104 परियोजनाओं का शुभारंभ बटन दबाकर किया. इस मौके पर रघुवर दास ने अपने संबोधन में राज्य की तरक्की और सरकार के कामकाज का भी जिक्र किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को गुजरात और हिमाचल के चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी. सीएम ने कहा, हमारी सरकार ने 16,17 फरवरी 2017 को ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन किया था, जिसमें 210 एमओयू हुए थे. 6 महीने के अंदर 95 एमओयू का जमीन पर काम शुरू हो चुका है. कुछ इंडस्ट्रीज में उत्पादन शुरू हो चुका है.

तीसरे चरण में 105 कंपनियां झारखण्ड में निवेश करने जा रही हैं. सीएम ने भरोसा जताया कि इन कंपनियों के माध्यम से 3475 करोड़ का निवेश होगा. इसके अलावा 17000 अप्रत्यक्ष और 50000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. शिलान्यास के तीसरे चरण में विभिन्न सेक्टर्स – मेडिकल, प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल में काम होना है. झारखंड की बदलती छवि की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, 3 साल पहले झारखण्ड स्कैम झारखण्ड था,
इन 3 साल के अंदर झारखण्ड की देश-दुनिया में एक पहचान है. अगले साल 2018 में जून-जुलाई तक 50 हजार और युवाओं को नौकरी पर रखने का लक्ष्य है. इमारत को खड़ा करने के लिए चार स्तंभों की जरूरत होती है – इंडस्ट्री, कृषि, मेडिकल, आईटी हमारे चार स्तंभ हैं जिन्हें हम मजबूत कर रहे हैं. झारखण्ड मेडिकल टूरिज्म की धरती बन सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >