शादी का झांसा देकर यौन शोषण

बोकारो. सेक्टर चार के गुमला कॉलोनी, झोपड़ी निवासी एक युवती की शिकायतवाद पर स्थानीय सेक्टर चार थाना में शुक्रवार को यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है़ इसमें आरपीएफ पुरूलिया में कार्यरत जवान राम नाथ साहू, को-ऑपरेटिव खटाल, अंसारी साइकिल दुकान के निकट झोपड़ी निवासी भुना साहू, सुमित्रा देवी, विश्वनाथ साहू, आफताब आलम, किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 9:08 AM
बोकारो. सेक्टर चार के गुमला कॉलोनी, झोपड़ी निवासी एक युवती की शिकायतवाद पर स्थानीय सेक्टर चार थाना में शुक्रवार को यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है़ इसमें आरपीएफ पुरूलिया में कार्यरत जवान राम नाथ साहू, को-ऑपरेटिव खटाल, अंसारी साइकिल दुकान के निकट झोपड़ी निवासी भुना साहू, सुमित्रा देवी, विश्वनाथ साहू, आफताब आलम, किशोर प्रसाद साहू, चमरू साहू, सत्येंद्र कुमार, दिलीप व दीपक को अभियुक्त बनाया गया है़
युवती ने आरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व अन्य अभियुक्त पर गाली-गलौज कर शादी करवाने के लिए पांच लाख रुपया मांगने का आरोप लगाया है़