शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने कर दी थी हत्या

दामोदर में मिले युवती के शव की हुई पहचान रामगढ़ के भुरकुंडा की रहने वाली थी मृतका बोकारो : गत पांच नवंबर को औद्योगिक बालीडीह ओपी पुलिस ने दामोदर नदी के किनारे एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया था़ उक्त शव की पहचान सोमवार को रामगढ़ के भुरकुंडा निवासी किरण कुमारी के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:46 AM

दामोदर में मिले युवती के शव की हुई पहचान

रामगढ़ के भुरकुंडा की रहने वाली थी मृतका
बोकारो : गत पांच नवंबर को औद्योगिक बालीडीह ओपी पुलिस ने दामोदर नदी के किनारे एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया था़ उक्त शव की पहचान सोमवार को रामगढ़ के भुरकुंडा निवासी किरण कुमारी के रूप में हुई है़ उसकी हत्या उसके प्रेमी ने गला रेतकर की थी और शव दामोदर नदी में फेंक दिया था. भुरकुंडा थाना में किरण के अपहरण का मामला गत 19 नवंबर को दर्ज किया गया है़
27 अक्तूबर से गायब थी किरण : किरण अपने आवास से 27 अक्तूबर को गायब हो गयी थी़
पुलिस अनुसंधान में किरण के मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन भी बालीडीह ओपी क्षेत्र मिल रहा था़ इसी आधार पर भुरकुंडा पुलिस की जांच आगे बढ़ी़ इसके बाद युवती की पहचान हुई़ मामले में उसके प्रेमी हुआग बलसगरा निवासी असगर अली के बेटे आदिल अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उसने स्वीकार किया कि किरण उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी, इसलिए उसने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव दामोदर नदी में फेंक दिया. सोमवार को भुरकुंडा पुलिस ने बालीडीह ओपी क्षेत्र निवासी एक युवक को शंका के आधार पर पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है़

Next Article

Exit mobile version