भतुवा : हत्या करने के बाद शव खेत में फेंका

खोजी कुत्ता की आस में घंटों खड़ी रही पुलिस न मृतक की पहचान, न ही अपराधियों का कोई सुराग बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के भतुवा गांव स्थित खेत में सोमवार की सुबह 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए शव का सिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:47 AM

खोजी कुत्ता की आस में घंटों खड़ी रही पुलिस

न मृतक की पहचान, न ही अपराधियों का कोई सुराग
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के भतुवा गांव स्थित खेत में सोमवार की सुबह 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए शव का सिर पत्थर पर रखकर पूरी तरह से कुचल दिया है. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी अजय कुमार सेक्टर छह थानेदार इंद्रासन चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी थी. मौके पर भतुवा पंचायत के मुखिया नरेश चंद्र महतो भी मौजूद थे.
स्थानीय लोगों ने भी नहीं पहचाना : पुलिस ने स्थानीय लोगों व मुखिया से शव का पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. हत्या में शामिल अपराधियों का सुराग पाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता मंगाना चाहा, लेकिन सीआइएसएफ व स्थानीय पुलिस के पास खोजी कुत्ता नहीं रहने के कारण कई घंटे विलंब से खोजी कुत्ता धनबाद से मंगवाया गया. खोजी कुत्ता भी अपराधियों का सुराग पाने में विफल रहा.
दूसरी जगह हत्या कर शव खेत में फेंका : मृतक के शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने किसी अन्य स्थान पर गला दबाकर पहले हत्या की है. उसके बाद शव को किसी वाहन पर लादकर भतुवा गांव के सुनसान रास्ते में स्थित धान के खेत में ले जाकर पहचान छुपाने के लिए शव का सिर पूरी तरह से कुचल दिया है. मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में है. पुलिस के अनुसार, गला दबाकर हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को खेत में फेंका है, ताकि मृतक की पहचान न हो.
72 घंटे बाद पुलिस कर देगी अंतिम संस्कार
मौके पर मौजूद सिटी डीएसपी ने मृतक की पहचान करने के लिए आस-पड़ोस के थाना में फोन कर गायब हुए व गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जानकारी ली, लेकिन मृतक की पहचान करने में सफलता नहीं मिली. पुलिस सुबह से लेकर शाम तक खोजी कुत्ता को बुलाने के प्रयास में घटनास्थल पर ही मौजूद रही. खोजी कुत्ता द्वारा जांच कराने के बाद शव को घटनास्थल से हटाया गया. पुलिस ने फिलहाल शव को बोकारो जनरल अस्पताल के मरचरी हाउस में रखवा दिया है. पुलिस 72 घंटे तक मृतक की पहचान कराने का प्रयास करेगी, इसके बाद शव को लावारिस समझ कर अंतिम संस्कार कर देगी.

Next Article

Exit mobile version