छिनतई करने वाले गैंग का उद्भेदन
एक पकड़ाया, दो फरार बोकारो : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फाइनेंस कंपनी का एजेंट व परिवहन कार्यालय का पदाधिकारी बन कर वाहन चालकों से छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले एक एक गैंग का उद्भेदन पुलिस ने बुधवार को किया. बीएस सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में सियालजोरी थाना क्षेत्र के आसनबनी […]
एक पकड़ाया, दो फरार
बोकारो : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फाइनेंस कंपनी का एजेंट व परिवहन कार्यालय का पदाधिकारी बन कर वाहन चालकों से छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले एक एक गैंग का उद्भेदन पुलिस ने बुधवार को किया. बीएस सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में सियालजोरी थाना क्षेत्र के आसनबनी निवासी सुनील बाउरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने गत 25 दिसंबर को टाटा 407 वाहन चालक खूबी महतो से छीना गया काला रंग का बैग बरामद किया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हीरो होंडा पैशन बाइक (जेएच09आर-1484 ) भी बरामद किया है. उसने अपने दो साथियों को भी नाम बताया है.
फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : सिटी डीएसपी अजय कुमार ने मंगलवार को बीएस सिटी थाना परिसर में पत्रकारों को बताया : गिरफ्तार अपराधी ने अपने सहयोगी के रूप में गौरव कुमार व एक अन्य युवक का नाम बताया है.
अन्य युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सुनील बाउरी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर टाटा 407 वाहन के चालक को गत 25 दिसंबर को बोकारो हवाई अड्डा के पास श्रीराम फाइनेंस का रिकवरी एजेंट बताकर वाहन रुकवाया और चालक को कब्जे में लेकर सेक्टर-6 जंगल की तरफ ले जाकर उससे 72 सौ रुपया नकद व अन्य कागजात छीन लिये थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और उक्त गैंग का उद्भेदन किया.