Advertisement
मानसिक रूप से बीमार युवती से दुष्कर्म, केस
बोकारो : सेक्टर 12 की मानसिक रूप से बीमार युवती (35 वर्ष) से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है़ इसकी प्राथमिकी युवती की मां ने गुरुवार को सेक्टर 12 थाना में दर्ज करायी है़ मामले में दुंदीबाद के सरदार मुहल्ला निवासी सुलेंद्र सिंह को अभियुक्त बनाया गया है़ सुलेंद्र सिंह युवती का दूर […]
बोकारो : सेक्टर 12 की मानसिक रूप से बीमार युवती (35 वर्ष) से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है़ इसकी प्राथमिकी युवती की मां ने गुरुवार को सेक्टर 12 थाना में दर्ज करायी है़ मामले में दुंदीबाद के सरदार मुहल्ला निवासी सुलेंद्र सिंह को अभियुक्त बनाया गया है़
सुलेंद्र सिंह युवती का दूर के रिश्ता में भाई लगता है़ दर्ज मामले में युवती की मां ने बताया है कि वह अपने पति के साथ काम के सिलसिले में बुधवार की सुबह घर से बाहर गयी थी़ घर में उनकी पुत्री अकेली थी. वह मानसिक रूप से बीमार है. ठीक तरीके से बात भी नहीं कर पाती है़ शाम को महिला अपने पति के साथ घर लौटी, तो पुत्री ने किसी तरह घटना की जानकारी दी़
उसने बताया : सुलेंद्र सिंह घर में आया था़ अकेले पाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और भाग गया़ युवती के माता व पिता सुलेंद्र के घर गये़ सुलेंद्र ने अपनी गलती मानते हुए दुष्कर्म की घटना को सही बताया़ इसके बाद वह अचानक घर से निकल कर भाग गया़ इसके बाद सुलेंद्र के माता-पिता ने युवती के माता-पिता के साथ झगड़ा-लड़ाई कर उन्हें भगा दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement