profilePicture

उद्भेदन में लगे हैं चार डीएसपी व चार इंस्पेक्टर

वरीय पुलिस अधिकारी रांची से कर रहे हैं मॉनीटरिंग बोकारो : स्थानीय पुलिस एचएससीएल प्रशासनिक भवन एसबीआइ शाखा में हुई चोरी के उद्भेदन के लिए पूरी ताकत से जुट गयी है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि नये साल से पहले इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर व आम लोगों की संपत्ति बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 5:59 AM
वरीय पुलिस अधिकारी रांची से कर रहे हैं मॉनीटरिंग
बोकारो : स्थानीय पुलिस एचएससीएल प्रशासनिक भवन एसबीआइ शाखा में हुई चोरी के उद्भेदन के लिए पूरी ताकत से जुट गयी है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि नये साल से पहले इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर व आम लोगों की संपत्ति बरामद कर ली जायेगी.
पुलिस के लिए भी अब यह मामला प्रतिष्ठा बन चुका है. घटना में अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई खो चुके, स्थानीय लोग दर्जनों की संख्या में एसपी से मिलकर मामले का उद्भेदन का दबाव बना रहे हैं.
पुलिसिया कार्रवाई पर वरीय अधिकारियों की नजर : एसपी व डीआइजी के अलावा इस मामले की मॉनीटरिंग रांची से वरीय पुलिस अधिकारी भी कर रहे हैं. हर घंटे की कार्रवाई की रिपोर्ट रांची के वरीय पुलिस अधिकारी बोकारो पुलिस से ले रहे हैं. जिले के चार डीएसपी व चार इंस्पेक्टर की अलग-अलग टीम बनाकर इस मामले के उद्भेदन के लिए लगाया गया है.
चास एसडीपीओ की टीम को स्थानीय अपराधियों का बायोडाटा तैयार करने कीजिम्मेवारी दी गयी है. सीसीआर डीएसपी को जिले के टेक्निकल टीम के संपर्क में रह कर अपराधियों का सुराग पाने की जिम्मेवारी दी गयी है.
प्रशिक्षु डीएसपी के जिम्मे केस की कमान : सिटी डीएसपी के जिम्मे पूरे कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कांड के उद्भेदन के लिए बनी विभिन्न टीम द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर सिटी डीएसपी जिले के अंदर व जिले के बाहर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम को भेज रहे हैं.
बोकारो के प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत लकड़ा को इस केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. पूर्व में इस केस का अनुसंधानकर्ता बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मदन मोहन प्रसाद सिन्हा को बनाया गया था.
बाद में इस केस की प्रवृत्ति को देखते
हुए एसपी ने इस केस के अनुसंधानकर्ता की जिम्मेवारी प्रशिक्षु डीएसपी को दी है.टेक्निकल टीम से मिले सुराग के आधार पर हो रही है छापेमारी : एसपी के टेक्निकल विंग व अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर बोकारो पुलिस फिलहाल पश्चिम बंगाल के जिला मालदा व झारखंड के सरायकेला में छापेमारी कर रही है.
अनुसंधान प्रभावित होने की बात कह इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस जांच में अभी तक यह बात साफ हो चुका है कि घटना की रात एसबीआइ के आस-पास वाले टावर लोकेशन में कार्यरत मोबाइल फोन की गतिविधि के आधार पर व एसपी के टेक्नीकल टीम द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.फिलहाल एसपी की टेक्निकल टीम के सभी कर्मचारी व अधिकारी अन्य सभी मामलों को छोड़कर केवल इसी मामले के उद्भेदन के लिए दिन-रात काम कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version