100 अवैध सुरंगों की डोजरिंग

ऊपरघाट. कोयला के अवैध धंधे को ले एसपी ने छेड़ा अभियान 300 अवैध सुरंग मिले, अवैध कारोबारी फरार ऊपरघाट : बोकारो जिला के पुलिस कप्तान एस कार्तिक के आदेश पर ऊपरघाट में कोयले के अवैध धंधे के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को एक बड़ा अभियान शुरू किया. वन विभाग के साथ चलाये इस अभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 7:14 AM

ऊपरघाट. कोयला के अवैध धंधे को ले एसपी ने छेड़ा अभियान

300 अवैध सुरंग मिले, अवैध कारोबारी फरार
ऊपरघाट : बोकारो जिला के पुलिस कप्तान एस कार्तिक के आदेश पर ऊपरघाट में कोयले के अवैध धंधे के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को एक बड़ा अभियान शुरू किया. वन विभाग के साथ चलाये इस अभियान के तहत पाये गये अवैध 300 सुरंगों में 100 की डोजरिंग कर दी गयी. अभियान लगातार एक सप्ताह तक चलाया जायेगा.
लगातार मिल रही थी सूचना : पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार, गांधीनगर थाना थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह व बेरमो रेंजर डीके श्रीवास्तव के संयुक्त अभियान में ऊपरघाट के रसबेड़वा, सोतापानी व डोकवाबाद में 300 अवैध सुरंगों को ढूंढ़ निकाला. बाद में डोजरिंग कर 100 सुरंगों को ध्वस्त कर दिया गया. बेरमो वन क्षेत्र के रेंजर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के इन इलाकों से बराबर सूचना मिल रही थी.
सूचना थी कि वन भूमि के इस इलाके में धंधेबाज सैकड़ों अवैध सुरंग बनाकर ट्रेक्टरों से कोयला की तस्करी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर वन विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अलसुबह से एक अभियान चलाया. अभियान में रेंजर व थाना प्रभारी के अलावे वन विभाग के वनपाल रामू दास, वनरक्षी रामेश्वर हाजरा, सुरेश टुडू, तौहिद अंसारी सहित पुलिस के जवान शामिल थे.
किसी की गिरफ्तारी
नहीं : थाना प्रभारी
पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि इस मुहिम के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. जंगल का लाभ लेकर धंधेबाज फरार हो गये. कहा : अवैध सुरंग मामले में धंधेबाजों पर कार्रवाई की जायेगी. कोयला तस्करों को पुलिस के इस अभियान की सूचना पहले मिल गयी थी. जंगल में जहां-तहां अपने ट्रेक्टर्स जंगल में छुपाए हुए थे.

Next Article

Exit mobile version