सिटी सेंटर में 20 लोगों से डेढ़ करोड़ की ठगी
सरकार को साड़ी सप्लाइ के नाम पर ली रकम, मुनाफे में हिस्सा देने का किया था वादा सिटी सेंटर के न्यू साड़ी संगम दुकान के मालिक पर प्राथमिकी बोकारो : सिटी सेंटर स्थित न्यू साड़ी संगम दुकान के मालिक ने स्थानीय 20 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है. उसने कहा था कि […]
सरकार को साड़ी सप्लाइ के नाम पर ली रकम, मुनाफे में हिस्सा देने का किया था वादा
सिटी सेंटर के न्यू साड़ी संगम दुकान के मालिक पर प्राथमिकी
बोकारो : सिटी सेंटर स्थित न्यू साड़ी संगम दुकान के मालिक ने स्थानीय 20 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है. उसने कहा था कि उसे झारखंड सरकार को सूती साड़ी सप्लाइ करने का ठेका मिला है.
मुनाफे के साथ उनकी रकम वापस कर दी जायेगी. ठगी के शिकार लोगों ने रविवार को स्थानीय सेक्टर चार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ न्यू साड़ी संगम दुकान के मालिक अजय कुमार अग्रवाल, अजय की पत्नी संगीता अग्रवाल व अजय के पिता लक्ष्मण अग्रवाल को अभियुक्त बनाया गया है़ प्राथमिकी सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 620 निवासी बिमलेश कुमार पांडेय के आवेदन पर दर्ज की गयी है़ ठगी के शिकार अन्य लोगों ने भी आवेदन पर अपना हस्ताक्षर किया है़
कहा था दो लाख सूती साड़ी का ऑर्डर मिला है
श्री पांडेय के अनुसार, गत जुलाई-अगस्त माह में न्यू साड़ी संगम के मालिक अजय कुमार अग्रवाल व अजय के परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा न्यू साड़ी संगम फर्म को करीब दो लाख सूती साड़ी का सप्लाई करने का आॅर्डर मिला है़ उक्त साड़ी को राज्य सरकार नवंबर के प्रथम सप्ताह में गरीबों के बीच बांटेगी़ फर्म को 25 अक्तूबर तक साड़ी का सप्लाई कर देना है़
अभियुक्त ने यह भी बताया : उसके बहनोई की सूरत में साड़ी की फैक्ट्री है़ एक साड़ी का लागत 125 रुपया आयेगी, जबकि सरकार उसका रेट प्रति साड़ी दो सौ रुपया का भुगतान करेगी़ साड़ी की लागत का राशि दो करोड़ तीस सितंबर तक जमा कर देनी है़ झारखंड सरकार 15 दिसंबर तक रुपया का भुगतान कर देगी़