चुनौतियों के बावजूद 2017 कई मायनों में उत्साहजनक
बीएसएल. कर्मियों ने परिचालन के कई आयामों में बेहतरी लाकर उत्कृष्टता के नये दौर का किया आगाज बोकारो : चुनौतियों के बावजूद 2017 कई मायनों में हमारे लिए उत्साहजनक रहा. हमारे कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों ने पिछले वर्ष परिचालन के कई आयामों में बेहतरी लाकर उत्कृष्टता के एक नये दौर का आगाज किया है. एसएमएस-2 व सीसीएस […]
बीएसएल. कर्मियों ने परिचालन के कई आयामों में बेहतरी लाकर उत्कृष्टता के नये दौर का किया आगाज
बोकारो : चुनौतियों के बावजूद 2017 कई मायनों में हमारे लिए उत्साहजनक रहा. हमारे कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों ने पिछले वर्ष परिचालन के कई आयामों में बेहतरी लाकर उत्कृष्टता के एक नये दौर का आगाज किया है. एसएमएस-2 व सीसीएस समूह ने जहां उत्पादन के नये कीर्तिमान स्थापित किये, वहीं पिछले वर्ष हॉट स्ट्रिप मिल में भी औसत उत्पादन पहले की तुलना में बेहतर हुई.
नया साल उमंग और उम्मीदों का द्योतक है. बोकारो इस्पात परिवार भी नव वर्ष में नयी उमंग और आत्मविश्वास के साथ प्रवेश कर रही है. ये बातें बीएसएल के सीइओ पवन कुमार ने सोमवार को नववर्ष शुभकामना संदेश में कही. श्री सिंह ने सोमवार को प्लांट के अधिकारियों व कर्मियों से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामना दी. कहा : हमारे उत्साह की बुनियाद संयंत्र के टर्नअराउंड के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, जिसे नये साल में साकार करने की ओर हम अग्रसर हैं. गत वर्ष ब्लास्ट फर्नेस संख्या पांच का पुन: परिचालन व कोक अवन बैटरी संख्या सात का पुनर्निर्माण टीम बीएसएल की साझा प्रयासों का ही नतीजा है. एसएमएस-2 के कन्वर्टर शेल का रिकॉर्ड समय में बदलाव, ऊर्जा व जल की खपत में कमी व सघन पौधारोपण अभियान भी हमारी उल्लेखनीय उपलब्धियां रही है. इस नये वर्ष की शुरुआत हम कोल्ड रोलिंग मिल-3 के एचडीजीएल व टीएल ऐंड आइएल इकाइयों की कमीशनिंग के साथ करेंगे. इस नयी मिल को क्षमतानुसार परिचालन में लाकर हम बाजार में ब्रांड बोकारो की साख स्थापित कर सकेंगे.
सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी जारी रहेगा : श्री सिंह ने कहा : परियोजनाओं का सामयिक संपादन, निष्पादन में एकरूपता, न्यूनतम लागत में बेहतर उत्पादन, उपकरणों का उचित रख-रखाव, संसाधनों का इष्टतम उपयोग व सुरक्षा के प्रत्येक आयाम में बेहतरी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगे.
इस वर्ष हम नागरिक सुविधाएं व चिकित्सा सेवाओं में संवर्द्धन के साथ सीएसआर के तहत सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी जारी रखेंगे. बोकारो के विकास को दिशा देने में समस्त इस्पात परिवार, राजकीय प्रशासन और पुलिस, जन प्रतिनिधि, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, श्रम संगठन, विदेशी विशेषज्ञ, सामाजिक संगठन व पत्रकार समुदाय अपने-अपने तरीके से सहयोगी रहे हैं. हम इस सहयोग के आभारी हैं, और आकांक्षी भी.
संयंत्र के पुराने गौरव को प्राप्त करने का जज्बा : श्री सिंह ने कहा : टर्नअराउंड की दहलीज पर खड़े हमारे संयंत्र के पुराने गौरव को प्राप्त करने का जज्बा हम सभी के सोच व आचरण में परिलक्षित होना चाहिए. यह तभी संभव है, जब हम अपनी क्षमता पर आस्था रखें, पारंपरिक तरीकों से परे सोचें, परिधियों का विस्तार करें, बदलाव के प्रति सजग रहें. टीम भावना से आगे बढ़ें. आइए सफलता के इस सूत्र को आत्मसात कर हम उदयमान बोकारो के नव-निर्माण में सहभागी बनें.
इस्पात भवन परिसर, बीजीएच, प्लांट…: नव वर्ष के अवसर पर सोमवार को बोकारो स्टील प्लांट के सीईओ पवन कुमार सिंह ने इस्पात कर्मियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी़
विभिन्न विभागों में उनके भ्रमण के दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. सीइओ व उनके सहयोगियों ने सबसे पहले इस्पात भवन परिसर व बोकारो जेनरल अस्पताल में कर्मियों से भेंट कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी़
उसके बाद सीईओ व उनके सहयोगियों ने संयंत्र के विभिन्न शॉप्स का दौरा किया. कर्मचारियों से मुलाकात की और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी़ इस दौरान कर्मियों ने भी बड़ी गर्मजोशी से सीइओ व अन्य वरीय अधिकारियों का स्वागत किया व उन्हें शुभकामनाएं दी़