15 तक पूर्ण करें आवास निर्माण

डीडीसी ने सभी बीडीओ के साथ की समीक्षा बैठक बोकारो : डीडीसी दिगेश्वर तिवारी ने मंगलवार को जिला के सभी बीडीओ के साथ बैठक कर पीएम आवास योजना, मनरेगा व एसी-डीसी बिल की समीक्षा की. डीडीसी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 9245 आवासों का निर्माण लिंटन तक और 7199 आवासों की छत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 6:14 AM

डीडीसी ने सभी बीडीओ के साथ की समीक्षा बैठक

बोकारो : डीडीसी दिगेश्वर तिवारी ने मंगलवार को जिला के सभी बीडीओ के साथ बैठक कर पीएम आवास योजना, मनरेगा व एसी-डीसी बिल की समीक्षा की. डीडीसी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 9245 आवासों का निर्माण लिंटन तक और 7199 आवासों की छत की ढलाई हो चुकी है. हर हाल में 15 जनवरी तक इनका निर्माण पूर्ण किया जाये. सर्वे कर छूटे हुए जरूरतमंद लोगों की सूची पांच जनवरी तक रिपोर्ट जमा करें. वित्तीय वर्ष 2017-18 में बोकारो जिला में 8240 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य है.
डीडीसी ने पांच जनवरी तक शत-प्रतिशत लाभुकों का रजिस्ट्रेशन, योजना का जिओ टैग करने का निर्देश दिया. मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करें. डीबीटी के लंबित रिकॉर्ड को पांच जनवरी तक बैंक को उपलब्ध कराने को कहा. विधायक मद व मुख्यमंत्री विकास योजना के एसीडीसी बिल को समायोजित करने के लिए 10 जनवरी तक संबंधित पदाधिकारी के पास जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, पीएम आवास के परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, सभी प्रखंडों के बीपीओ व ब्लॉक काे-ऑर्डिनेटर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version