अवैध रूप से बालू लेकर बोकारो आ रहे दो हाइवा को पेटरवार सीओ ने किया जब्त

पेटरवार : पेटरवार सीओ प्रणव अंबष्ट ने मंगलवार को छापामारी कर अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे दो हाइवा को जब्त किया़ सीओ को सूचना मिली थी कि खेतको स्थित दामोदर नदी से बालू का अवैध उठाव कर छह हाइवा पेटरवार क्षेत्र के रास्ते बोकारो जा रहे है़ं सीओ ने मायापुर में दो हाइवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 6:18 AM

पेटरवार : पेटरवार सीओ प्रणव अंबष्ट ने मंगलवार को छापामारी कर अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे दो हाइवा को जब्त किया़ सीओ को सूचना मिली थी कि खेतको स्थित दामोदर नदी से बालू का अवैध उठाव कर छह हाइवा पेटरवार क्षेत्र के रास्ते बोकारो जा रहे है़ं सीओ ने मायापुर में दो हाइवा (जेएच 10 एएन 6041 और जेेएच 09 एबी 9388) को रोक कर बालू से संबंधित कागजात की मांग की़ दोनों के चालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये. इस दौरान बालू लदे चार अन्य हाइवा दूसरे रास्ते से भाग निकले़ सीओ ने इसकी सूचना पेटरवार पुलिस को दी़ थाना प्रभारी आशुतोष कुमार पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया़ बाद में सीओ ने मामले की जानकारी बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला उत्खनन विभाग एवं उत्खनन निरीक्षक को दी़

Next Article

Exit mobile version