डायन कह कर महिला को किया जख्मी
बोकारो: बोकारो नगर के कैंप दो में मंगलवार की शाम मारपीट की घटना हुई. घटना में कैंप दो के रोड संख्या 03, आवास संख्या एच-73 निवासी शिक्षक सूर्य नाथ सिंह व उनकी पत्नी उषा देवी जख्मी हो गयी है. घटना की सूचना स्थानीय बीएस सिटी पुलिस को दे दी गयी है. उषा देवी ने पुलिस […]
बोकारो: बोकारो नगर के कैंप दो में मंगलवार की शाम मारपीट की घटना हुई. घटना में कैंप दो के रोड संख्या 03, आवास संख्या एच-73 निवासी शिक्षक सूर्य नाथ सिंह व उनकी पत्नी उषा देवी जख्मी हो गयी है.
घटना की सूचना स्थानीय बीएस सिटी पुलिस को दे दी गयी है. उषा देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह अपनी बहन के साथ बाजार कर घर लौट रही थी. घर के निकट पहुंचते ही पड़ोस के आवास संख्या एच-88 निवासी रवींद्र प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी प्रमीला देवी, बेटा ललन सिंह व बेटी छोटी सभी ने मिल कर अचानक लाठी व रॉड से हमला कर दिया. हमला में उषा देवी का सिर जख्मी हो गया. शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट आयी है.
बीच-बचाव करने जब उषा की बहन व पति सूर्य नाथ सिंह आये तो उन्हें भी हमलावरों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. उषा का कहना है कि अभियुक्त के परिवार विगत कई दिनों से उस पर डायन होने का आरोप लगा रहे थे. वह इस बात का विरोध कर रही थी. इसी कारण अभियुक्तों ने मौका पाकर उन पर हमला कर दिया. बीएस सिटी पुलिस ने उषा को इलाज के लिये अस्पताल भेजा है.