फरार हसन चिकना के पास ही है चोरी के करोड़ों का माल
बोकारो में लॉकरों से चोरी का मामला बोकारो : एचएससीएल एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा के लॉकरों को काट कर की गयी करोड़ों की संपत्ति की चोरी के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बुधवार को मामले का उद्भेदन कर दिया है़ इस मामले में बोकारो पुलिस ने साहेबगंज पुलिस की मदद से […]
बोकारो में लॉकरों से चोरी का मामला
बोकारो : एचएससीएल एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा के लॉकरों को काट कर की गयी करोड़ों की संपत्ति की चोरी के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बुधवार को मामले का उद्भेदन कर दिया है़ इस मामले में बोकारो पुलिस ने साहेबगंज पुलिस की मदद से राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी घीसू घोष उर्फ जीतू घोष और मो़ सलीम शेख उर्फ बल्ला उर्फ बल्ला फिलाजुल शेख से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है़ इन दोनों के आवास से पुलिस ने एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा से चोरी की गयी सोना की एक मटर माला, 81 सौ रुपया नगद और सोना की एक कंठीमाला भी बरामद किया है़
फरार हसन चिकना…
चोरी के जेवरात लेकर फरार है हसन चिकना: बैंक लॉकर से चोरी गये करोड़ों रुपये के अन्य जेवरात गिरोह के सरगना हसन चिकना के पास ही है़ं वह फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है़ बोकारो एसपी ने दावा किया कि हसन चिकना की गिरफ्तारी के बाद चोरी के जेवरात बरामद हो जायेंगे. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है़
चार विशेष टीमें की गयी थी गठित: बोकारो एसपी कार्तिक एस ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए चार विशेष जांच दल का गठन किया गया था़ एक दल में बोकारो सिटी डीएसपी अजय कुमार, चास थानेदार सह इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय, नावाडीह थानेदार लक्ष्मीकांत, बीएस सिटी थाना के जमादार अरुण सिंह, राजू सिंह, चास थाना के सिपाही चंदन कुमार, नावाडीह थाना के सिपाही मनोज कुमार महतो शामिल थे़
वर्ष 2015 में बनी थी योजना, जमानत पर बाहर आकर की चोरी
प्रशासनिक भवन शाखा के लॉकरों को काटने की योजना हसन चिकना गिरोह ने वर्ष 2015 में ही तैयार की थी़ हथियार व गैस कटर लेकर इस शाखा की रेकी भी की गयी थी. लेकिन उस समय बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह को सेक्टर चार थाना इलाके में लॉकर काटने के सामान के साथ पकड़ लिया था. गिरोह के सरगना हसन चिकना समेत उसके 10 सदस्यों को जेल भेजा था़ एसपी ने बताया कि लगभग छह माह पूर्व गिरोह के सभी सदस्याें को कोर्ट से जमानत मिल गयी थी.
इसके बाद गिरोह ने योजना के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में हसन चिकन समेत उसके गैंग के 11 अपराधी शामिल थे़ पांच घंटे तक बैंक के अंदर चोरी करने के बाद सभी सुबह पांच बजे टेंपो से चोरी का माल लेकर चले गये़ हसन चिकना ने साथियों के बीच बराबर बंटवारा करने की बात कही और चोरी के जेवरात व नकदी लेकर चला गया़ वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है़