जून में चलेगा मलेरिया के खिलाफ अभियान

बोकारो: जिला मलेरिया विभाग एक से 30 जून तक मलेरिया रोधी अभियान चलायेगा. यह निर्णय कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में हुई विभाग की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी व संचालन जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार ने किया. डॉ तिवारी ने कहा कि वैक्टर जनित रोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

बोकारो: जिला मलेरिया विभाग एक से 30 जून तक मलेरिया रोधी अभियान चलायेगा. यह निर्णय कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में हुई विभाग की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी व संचालन जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार ने किया.

डॉ तिवारी ने कहा कि वैक्टर जनित रोगों से ग्रामीण सावधान रहें. अभियान के तहत इससे बचने के तरीके की जानकारी दी जायेगी. श्री पोद्दार ने बताया कि जिले के हर प्रखंड में चिह्न्ति स्कूलों में अभियान के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी जायेगी. इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा चयनित आठों प्रखंडों के आठ गांवों में ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जो एमपीडब्ल्यू के नेतृत्व में होगा. चिह्न्ति गांवों में जागरूकता शिविर लगाया जायेगा. बैठक में एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ बीपी गुप्ता, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी, निगरानी निरीक्षक, एमटीएस, वीवीडी सलाहकार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version