profilePicture

पहचान का मोहताज नहीं है रोटरी बोकारो : विवेक

बोकारो रोटरी द्वारा चलाये जा रहे क्रियाकलापों को बेहतर बताया बोकारो : रोटरी क्लब बोकारो स्टील सिटी सेक्टर चार कार्यालय का निरीक्षण रविवार को रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन विवेक कुमार ने किया. क्लब द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक क्रिया कलापों का निरीक्षण व अवलोकन किया. कहा : बोकारो रोटरी पहचान का मोहताज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 9:16 AM
बोकारो रोटरी द्वारा चलाये जा रहे क्रियाकलापों को बेहतर बताया
बोकारो : रोटरी क्लब बोकारो स्टील सिटी सेक्टर चार कार्यालय का निरीक्षण रविवार को रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन विवेक कुमार ने किया. क्लब द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक क्रिया कलापों का निरीक्षण व अवलोकन किया. कहा : बोकारो रोटरी पहचान का मोहताज नहीं है. बोकारो रोटरी ने एक से बढ़कर एक कार्य किये हैं, जो एक मिसाल है. झारखंड व बिहार के अन्य क्लब को भी इसका अनुसरण करने की जरूरत है. बिहार व झारखंड के बच्चों के लिए चलायी जा रही नि:शुल्क हार्ट सर्जरी सेवा परोपकारी व उत्तम सेवा है. जो समाज के लिए लाभकारी है.
श्री कुमार ने बोकारो रोटरी द्वारा चलाये जा रहे क्रियाकलापों की सराहना की. मामरकुदर में चलाये जा रहे वोकेशनल ट्रेनिंग की तारीफ की. साथ ही बिहार व झारखंड में चल रहे अन्य रोटरी क्लबों द्वारा ऐसे कार्यक्रम चलाने का आग्रह किया. श्री कुमार ने मुंबई हमले में दिवंगत हेमंत करकरे की पत्नी की तारीफ की. जिन्होंने अपने अंगदान से पांच लोगों को नयी जिंदगी प्रदान की. श्री कुमार ने रोटरी सदस्यों को भी अंगदान के लिए प्रेरित किया.
रोटरी अध्यक्ष विवेक कक्कड़ ने क्लब का लेखा जोखा समीक्षा के दौरान प्रस्तुत किया. साथ ही सचिव संध्या राज ने बोकारो रोटरी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यों का विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी. अध्यक्ष रोटेरियन विवेक ने सामाजिक क्रियाकलापों को लगातार चलाने की वचनबद्धता को दोहराया. मौके पर रोटरी के वरिष्ठ सदस्य के साथ रोटरी चास व रोटरी मिड टाउन के सदस्य मौजूद थे. रोटेरियन जावेद अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Next Article

Exit mobile version