सेक्टर चार कार्यालय में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन
बोकारो : सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. उद्घाटन प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी, जिला प्रभारी विधानचंद्र राय, जिला संयोजक कुमार राकेश ने संयुक्त रूप से किया. श्री चौधरी ने कहा : आम आदमी पार्टी प्रदेश में लोस, विस, छात्र संघ व नगर निकाय चुनाव अपने बल पर लड़ेगी. चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक संगठन को तीन माह में मजबूत करना होगा. चारों विधानसभा क्षेत्रों में तीन से चार सदस्यीय समिति शीघ्र घोषित की जायेगी.
मौके पर युवा प्रकोष्ठ के राज्य सचिव ज्योतिष कुमार, कोषाध्यक्ष अखिल महतो, राज्य किसान प्रकोष्ठ सदस्य शंभुनाथ चौधरी, संजीत कुमार, जिला सह संयोजक चौहान महतो, किसान प्रकोष्ठ संयोजक बैजनाथ गोराई, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ संयोजक मो मेहबूब आलम, मजदूर प्रकोष्ठ संयोजक विनोद दुबे, जिला युवा प्रकोष्ठ सचिव शिवनाथ महतो, दीपक गुप्ता, राजेश सिंह, कृष्ण किशोर, गणेश्वर महतो, कमाल हसन, आमिर सोहेल आदि मौजूद थे.