‘जनता को सब्जबाग दिखा रही भाजपा ’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए पूर्व सांसद ददई दुबे चास : भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. विकास के नाम पर भाजपा सरकार आम जनता को सब्जबाग दिखाने में लगी है. इस सरकार के कार्यकाल में गरीबों का विकास नहीं हो रहा है. बल्कि विकास सिर्फ कार्पोरेट घरानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 6:24 AM

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए पूर्व सांसद ददई दुबे

चास : भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. विकास के नाम पर भाजपा सरकार आम जनता को सब्जबाग दिखाने में लगी है. इस सरकार के कार्यकाल में गरीबों का विकास नहीं हो रहा है. बल्कि विकास सिर्फ कार्पोरेट घरानों का हो रहा है. इसको देखते हुये इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. इसके लिये कार्यकर्ताओं को अभी से ही सक्रिय होना होगा. यह कहना है पूर्व सांसद ददई दुबे का. वह मंगलवार को चास मेनरोड स्थित रवींद्र भवन के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने भाजपा को 99 के चक्कर में डाल दिया है.
आने वाले 2019 का चुनाव कांग्रेस का होगा. इसके लिये कार्यकर्ताओं को सरकार की विफलताओं को लेकर अभी से ही जनअदालत में जाने व कांग्रेस के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. श्री दुबे ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिये बूथ स्तर पर सक्रिय कमेटी का गठन करना होगा. तभी लोकसभा, विधानसभा के चुनाव में पार्टी को सफलता दिलायी जा सकती है. मौके पर प्रदेश सचिव मनोज कुमार, जिला महासचिव मनोज राय, पूर्व प्रदेश सचिव जवाहरलाल महथा, जयदेव दत्ता, अमर स्वर्णकार, रवि राज सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version