आदेशपाल के निधन पर समाहरणालय में शोकसभा
बोकारो : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, पिंड्राजोरा के आदेशपाल मनोरंजन मित्रा के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में समाहरणालय में शोकसभा की गयी. डीसी ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहयोग करने की बात […]
बोकारो : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, पिंड्राजोरा के आदेशपाल मनोरंजन मित्रा के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में समाहरणालय में शोकसभा की गयी. डीसी ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहयोग करने की बात कही. उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद द्वितीय पाली में कार्यालय में अवकाश घोषित किया गया.
शोकसभा में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, डीइओ महिप कुमार सिंह, उप-निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेंब्रम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व समाहरणालय और शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.