1969 पर करें मिस कॉल, दें बेहतर फीडबैक

जागरूक नागरिक का फर्ज निभाएं, चास को एक बार फिर स्वच्छ सिटी का खिताब दिलाएं चास : चास नगर निगम को सबसे बेहतर शहर का रैंक दिलाने के लिए जनसहयोग जरूरी है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में शामिल चास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये आम जनता को आगे आना होगा. इसके लिये 1969 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 6:26 AM

जागरूक नागरिक का फर्ज निभाएं, चास को एक बार फिर स्वच्छ सिटी का खिताब दिलाएं

चास : चास नगर निगम को सबसे बेहतर शहर का रैंक दिलाने के लिए जनसहयोग जरूरी है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में शामिल चास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये आम जनता को आगे आना होगा. इसके लिये 1969 पर मिस कॉल करें. कॉलबैक कर छह सवाल पूछे जायेंगे. इसमें सभी सवालों पर अंक निर्धारित है. इसलिये चास को बेहतर रैंक दिलाने के लिये बेहतर फीडबैक दें. मंगलवार को यह अपील की है निगम के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव ने.
उन्होंने कहा कि चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 शुरू हो गया है. नगरवासियों को बस 1969 नंबर पर मिसकॉल करना है. कुछ सेकेंडों में स्वच्छता संबंधी छह सवाल पूछे जाएंगे. आपके सकारात्मक जवाब से चास नगर निगम को बेहतर रैंक मिल सकती है. श्री यादव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में चास राष्ट्रीय स्तर पर 41वां रैंक लाकर स्वच्छ सिटी का दर्जा पाया था. इस दर्जे को बचाने के लिये जागरूक नागरिकों को अपना फर्ज निभाने की जरूरत है.
कैसे दें ऑफलाइन फीडबैक: अपने मोबाइल से 1969 नंबर पर डायल करें. कुछ सेकेंड में रिकॉर्डिग की आवाज सुनाई देगी तथा कुछ देर के लिए स्वच्छता संदेश भी दिया जायेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए धन्यवाद देने के बाद छह सवाल पूछे जायेंगे. जनता को उसका जवाब मोबाइल पर 1, 2, 3, एवं 4 लिखकर देना हैं. अगर एक नंबर का बटन दबाते हैं तो चास को बेहतर अंक प्राप्त होंगे.
ऑनलाइन भी दे सकते हैं फीडबैक
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर ऑनलाइन भी फीडबैक दिया जा सकता हैं. इसके लिए गूगल में जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 पर इंटर करना होगा. इंटर दबाते ही आपके शहर की फाइल खुलेगी. इसे सबमिट करने के बाद अपना इ-मेल नंबर इंट्री करना होगा. इंटर करते ही फिर नाम भरने का कॉलम आयेगा. इसके बाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की जानकारी के लिए सोर्स के बारे में पूछा जायेगा. संबंधित कॉलम इंटर करने के बाद जेंडर का कॉलम आएगा और फिर पिन कोड इंटर करना पड़ेगा. इसके बाद शहर का कॉलम आयेगा और भरने के बाद आपके सामने सवाल हाजिर हो जायेंगे. हर सवाल के चार उत्तर होंगे और किसी एक पर क्लिक करना होगा. सवाल का जवाब देने के बाद सबमिट में जाकर क्लिक के बाद आपकी राय इंट्री हो जायेगी.
स्वच्छता ऐप के माध्यम से होगी वोटिंग
स्वच्छता ऐप से भी वोटिंग कर सकते हैं. प्ले स्टोर में जाकर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करें. स्वच्छता ऐप में एक लिंक ऑप्शन होगा जहां क्लिक कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में भाग ले सकते हैं.
यह छह सवाल पूछे जायेंगे
क्या आपके क्षेत्र में गत वर्ष के मुकाबले इस साल बेहतर सफाई है? अगर जवाब हां है तो 175 अंक मिलेंगे.
क्या आपको लगता है कि गत वर्ष की तुलना में खुले में शौच-पेशाब करने वालों की संख्या घटी है? अगर आपका जवाब हां है तो 150 अंक सुरक्षित है.
इस साल क्या आपके सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़े के डिब्बे का उपयोग शुरू हो गया है? अगर जवाब हां है तो इसपर भी 150 अंक मिलेंगे.
क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में भाग ले रहा है? आपका जवाब हां है तो चास को 175 अंक प्राप्त होगा.
क्या सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ व सुलभ है? अगर आपका जवाब हां हुआ तो 175 अंक चास निगम को मिलेगा.
क्या आप इस वर्ष अपने घर से गीला व सूखा कचरा का संग्रहण कार्य से संतुष्ट हैं? अगर जवाब हां है तो चास को इसपर भी 175 अंक मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version